मोतिहारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सामान्य प्रेक्षक और निर्वाची पदाधिकारी के साथ एमएस कॉलेज में रक्सौल विधानसभा के स्ट्रांग रूम के सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया. डीएम ने मतगणना कक्ष का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष के साफ-सफाई और काउंटिंग टेबुल लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया.
वहीं, जिला स्कूल में चिरैया और ढाका विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीलिंग कार्य भी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने उपस्थिति में हुआ. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक भी उपस्थित रहे. स्ट्रांग रुम के सीलिंग के बाद डीएम ने काउंटिंग हॉल का जायजा लिया और डीएम ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश भी दिया.
'निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगी मतगणना'
स्ट्रांग रुम के सीलिंग के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी भी मौजूद रहे. इस मौके पर डीएम ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य संपन्न कराने का विश्वास जताया. साथ हीं अभ्यर्थियों से मतगणना के दौरान सहयोग करने की अपील की.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच आगामी 10 नवंबर को होगी.