बेतियाः सोमवार को डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया ने मझौलिया के दो क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों से बातचीत की. साथ ही प्रवासियों ने डीएम के साथ स्किल मैपिंग के क्षेत्र में विस्तृत जानकारियां साझा की.
कपड़ा पर नक्काशी बनाने का काम
मझौलिया के कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी फिरोज ने डीएम को बताया कि वह कपड़ा पर नक्काशी बनाने का काम करता है. वह दिल्ली में यह काम करके अच्छा पैसा कमा लेता था. वहीं इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले रहमान ने बताया कि वह बाहर में कुर्ती तैयार कर उसे अन्य जगहों पर निर्यात करता था. अब वहां का काम-धंधा बंद हो गया है, तो उसके सामने बहुत बड़ा संकट आ गया है.
प्रवासियों ने डीएम से की बात
सभी प्रवासियों ने एक-एक कर डीएम कुंदन कुमार से बात-चीत की. जिसके बाद डीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि आपलोग जिस-जिस क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं. उसी क्षेत्र में आपको रोजगार मुहैया कराने की पूरी कोशिश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से की जायेगी. साथ ही सभी को रोजगार भी अवश्य मुहैया करायी जायेगी.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम कुंदन कुमार ने क्वॉरेंटाइन कैंप में रहने वाले प्रवासियों से प्रोडक्शन लाइन, मार्केटिंग लाइन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान प्रवासी श्रमिक काफी खुश दिखे. डीएम ने उन्हें आवश्स्त किया कि शीघ्र ही उन्हें उनके हुनर के अनुसार इसी जिले में रोजगार दिलाया जायेगा. इस मौके पर बेतिया एसडीएम विद्यानाथ पासवान, मझौलिया बीडीओ चंदन कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता उपस्थित रहे.