पश्चिम चंपारण: बेतिया के डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने रात में कई होटलों और ढाबों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने होटल और ढाबा में शराबबंदी और नशाबंदी को लेकर विशेष तलाशी अभियान चलाया. निरीक्षण के दौरान होटलों और ढाबों से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
![Bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/241220-bh-bet-dm-sp-went-out-on-the-road-at-night-photo-bh10058_24122020224210_2412f_1608829930_552.jpg)
वहीं, बेतिया डीएम और एसपी की मौजूदगी में जिला परिवहन पदाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़क किनारे अवैध पार्किंग औरॉ ओवरलोडिंग की जांच भी की. जांच के दौरान 6 वाहनों से 2 लाख 72 हजार जुर्माना की वसूली की गई.
सचालकों दी चेतावनी
बेतिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने होटल और ढाबा संचालकों को चेतावनी दी कि यह निरीक्षण आगे भी चलता रहेगा. कहीं से भी शराब लाने या पिलाने की जानकारी मिली तो होटल, ढाबा को सील करते हुए संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
![Bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/241220-bh-bet-dm-sp-went-out-on-the-road-at-night-photo-bh10058_24122020224210_2412f_1608829930_29.jpg)
आपत्तिजनक सामान मिलने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को संबंधित थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान ही सड़क किनारे संचालित हो रहे ढाबा, रैन बसेरा, छोटे-मोटे होटलों का नियमित निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई आपत्तिजनक सामान मिलती है तो कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए.