पं.चंपारण(नरकटियागंज): भिखनाठोरी मुख्य सड़क पर प्रेमनगर गांव के समीप बनाये गये डायवर्सन बाढ़ में बह गया. जिसके कारण लोगों को अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डायवर्सन बाढ़ के पानी बहा
बता दें कि दो दिनों से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. इसका मंजर गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में साफ दिखा जा रहा है. बाढ़ के कारण नरकटियागंज- भिखनाठोरी मुख्य सड़क पर डायवर्सन बह गया है. जिससे अनुमंडल और जिला मुख्यालय से सपर्क कट गया है. वहीं, लोगों को आने- जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरे रास्ते से आवागमन को मजबूर
आलम यह हैं कि लोग दूसरें रास्ते से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. स्थानीय समसुदिन अंसारी ने बताया कि पुल विगत दो साल से क्षतिग्रस्त हैं. एक महीने पहले बनाया गया डायवर्सन बाढ़ में बह गया हैं. नरकटियागंज जाने के लिए दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता रहा हैं.