बेतिया: 1 जून को चावल-चूड़ा व्यवसायी के भांजे चंदन कुमार से चनपटिया-बेतिया मुख्यमार्ग के खरदेउर महना में दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों द्वारा पिस्तौल के बल पर 5 लाख 50 हजार रुपये लूट के मामले का खुलासा हो गया है. व्यवसायी के भांजे के साथ लहना वसूलकर आ रहे सहकर्मी चितरंजन शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पूछताछ के क्रम में चितरंजन की ओर से लाईनर की भूमिका निभाने की पुष्टि हुई है.
चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चितरंजन के मोबाइल को जब्त कर सीडीआर के आधार पर जांच की गई. तो पता चला कि चितरंजन ने घटना के दिन कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से फोन पर बातचीत की है. जिससे पुलिस को चितरंजन को लूट की घटना में संलिप्त होने पर बल मिला. पूछताछ के क्रम में चितरंजन ने पुलिस को बताया है कि घटना के एक दिन पहले उसने एक व्यक्ति से लहना वसूलने जाने के बारे में पूरी बात बताया है. उक्त व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: महामारी के बीच भारत में फंसे विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक वैध : गृह मंत्रालय
बता दें कि बीते बुधवार की शाम थानाक्षेत्र के खरदेउर महना में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी के भांजे चंदन कुमार से पिस्तौल के बल पर 5 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए. चंदन हथुआ बाजार से लहना वसूल शॉर्ट में छिपाकर रुपया लेकर आ रहा था. चंदन के साथ बाइक पर चनपटिया गांधीनगर निवासी चितरंजन शर्मा भी पीछे बैठा था. तभी खरदेउर महना के समीप हथियार से लैस होकर दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर पिस्टल लहराते हुए चनपटिया की तरफ फरार हो गए.