पश्चिमी चंपारण: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के सभी थानों का अचानक निरीक्षण किया. डीजीपी के आने की सूचना से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. ऐसे में सभी थाने अलर्ट पर थे. डीजीपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी और अपराध को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है. जिसके ऊपर अमल भी किया जा रहा है.
अलग-अलग थानों का निरीक्षण
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे शनिवार रात अचानक बेतिया से होते हुए भारत नेपाल सीमा पर स्थित मानपुर थाना पहुंचे. उसके बाद रात में लगभग 1:30 बजे वह इनरवा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने इनरवा थाने का निरीक्षण किया. रविवार सुबह डीजीपी मानपुर से निकलकर सहोदरा थाना पहुंचे. उसके बाद वे शिकारपुर थाने गए. जहां डीजीपी के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया. उन्होंने थाना परिषद में मौजूद लोगों से बात की. शिकारपुर थाना से निकलकर डीजीपी सीधा रामनगर की ओर निकल गए. इस दौरान डीजीपी ने बेतिया एसपी जयंतकांत और शिकारपुर थानाध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि मोहर्रम के दौरान एसपी और थानाध्यक्ष ने बेहतर काम किया है.
डीजीपी ने की थानों की तारीफ
डीजीपी ने बताया कि वे देर रात बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने सभी थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बेतिया और मोतिहारी दोनों जगह मोहर्रम बहुत ही शांतिपूर्ण मनाया गया. पुलिसिंग भी बेहतर रही. आने वाले दिनों में दशहरा का त्योहार भी ऐसे ही शांतिपूर्ण मनाया जाएगा.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे थानों के निरीक्षण करने के बाद बेतिया पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने बेतिया एसपी, बगहा एसपी, सभी डीएसपी और जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.