बगहाः जिले के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. एसपी अग्रवाल मंगलवार को कोरोना को मात देकर घर लौटे. उनके चाहने वालों ने फूल माला से उनका स्वागत किया. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
दरअसल, करीब एक महीना पहले डॉ. एसपी अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए थे. उस समय वह अनुमंडलीय अस्पताल में बतौर उपाधीक्षक सेवा दे रहे थे. उनमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के आइलोशन वार्ड में रखा गया था. जहां स्थिति बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया. जहां करीब एक महीना के इलाज के बाद स्वस्थ होकर वह घर लौटे हैं.
इलाज के दौरान मौत भी उड़ी थी अफवाह
डॉ. एसपी अग्रवाल के स्वस्थ होकर लौटने पर अस्पतला कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी उनका सम्मान और स्वागत किया. बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज करने के दौरान ही संक्रमण की चपेट में आए थे. आइसोलेशन वार्ड में रहते हुए उनकी मौत की अफवाह भी उड़ी थी.