बेतिया: जिले के नरकटियागंज में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर कर्मियों ने नगर प्रशासन को कई बार मांग पत्र भी सौंपा है. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर नगर परिषद के सामने धरना प्रदर्शन कर कार्यपालक अधिकारी और नगर प्रबंधक नप सभापति के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके साथ ही सफाई कर्मियों ने नगर प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- पटनाः दानापुर बस स्टैंड में होटल मालिक को शराबियों ने चाकू गोदकर किया घायल
सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के सफाई कर्मियों ने नरकटियागंज नप कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने कार्यपालक अधिकारी, नगर प्रबंधक और सभापति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने अपने मांग में कहा है कि अंतर राशि का भुगतान, दिसंब 2020 तक काटी ईपीएफ की राशि बैंक खाता में जल्द से जल्द भेजी जाए. नए चालकों और सफाई कर्मियों का बकाया वेतन के साथ ससमय भुगतान की मांग की है.
आत्मदाह करने की चेतावनी
वहीं, सशक्त स्थाई समिति की ओर से घोषित नियमावली में संशोधन कर 5 सालों से लगे सफाई कर्मी के वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग की गई. इसके बावजूद नप द्वारा कोई पहल नही किया गया. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि नप प्रशाशन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन नप प्रशासन केवल शोषण करती है. पहल नहीं होने पर मुख्य द्वार पर सैकड़ों कर्मचारी बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि नप प्रशासन मांग पूरी नहीं करेगी तो चक्का जाम के साथ आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे.