बेतिया(नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज प्रखंड के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार और मार्केटिंग अफसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो एमओ और डीलर मिलकर गरीबों की हकमारी कर रहे हैं. लाभार्थियों से कम राशन और तय मूल्य से अधिक की वसूली किया जाता है.
दरअसल, कोरोनाकाल में मध्यम वर्ग और छोटे वर्ग के लोगों की आर्थिक हालत बदतर हो गई है. लोग इस विकट परिस्थिति में किसी तरह दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पा रहे हैं. परिवार पालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकारी मदद का भी बंदरबांट किया जाएगा तो वे भूखे मर जाएंगे.
कम राशन और दोगुनी वसूली का आरोप
ग्रामीणों की मानें तो अधिकारियों और पीडीएस दुकानदारों की मिलीभगत से लाभार्थियों को इस महामारी में भी प्रति यूनिट हाफ किलो राशन की कटौती और उपभोक्ताओं से पूरे राशन का पैसा वसूला जा रहा है. तय मूल्य से अधिक वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं राशन वितरण में भी सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
पीडीएस डीलर की दलील
मामले पर जब पीडीएस दुकानदार समीम से पूछा गया तो उसने ग्रामीणों के आरोपों को स्वीकार किया. उसने कहा कि एमओ का आदेश है. हमें कम राशन और अधिक पैसे लेने के लिए बोला गया है. पीडीएस डीलर ने घटतौली, तय मूल्य से अधिक रुपये के वसूली के आरोपों के सच बताया.