बेतिया: जिले के नरकटियागंज रेलवे जंक्शन (Narkatiaganj Railway Junction) पर रेल पुलिस ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र पीरो गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान पीरो गांव निवासी हरेराम प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है.
युवक के पास से रेलवे टिकट, आधार और पैन कार्ड बरामद किया गया है. ट्रेन में युवक की लाश मिलने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. करीब 1 घंटे तक सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्टेशन पर ही रूकी रही, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों की माने तो हृदय गति रुकने से युवक की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: मीठापुर बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन पर बनेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भवन, भेजी गई रिपोर्ट
नरकटियागंज रेलवे थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के S-1 बोगी के सीट नंबर 3 से युवक का शव बरामद किया गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.