ETV Bharat / state

गंडक नदी में मिला नेपाली युवक का शव, मौके पर पहुंचे नेपाल एपीएफ के जवान - Nepal APF personnel reached on spot

बगहा में एक नेपाली युवक का शव मिला है. गंडक नदी में नेपाली युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही नेपाल एपीएफ के जवान भी वहां पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नेपाल लेकर चले गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:55 AM IST

बगहा: बिहार के बगहा में एक नेपाली युवक का शव मिलने (Dead body of Nepalese youth found in Bagaha) से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने गंडक नदी में नेपाली युवक का शव बहता देख एसएसबी को इसकी सूचना दी. एसएसबी ने मौके पर पहुंच नेपाल एपीएफ को इस बारे में जानकारी दी. मौके परनेपाल एपीएफ के जवान पहुंचे. उनलोगों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को नेपाल के नवलपरासी जिला अस्पताल भेजा गया. नेपाल पुलिस मृत युवक के पहचान में जुटी है. गंडक बराज के पाया संख्या 24 के पास नदी में शव ऊपर आ गया था.

ये भी पढ़ेंः बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान

बगहा में एक नेपाली युवक का शव मिला

नेपाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गईः भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज अंतर्गत गंडक नारायणी नदी में एक अज्ञात नेपाली युवक का शव देखा गया. इसकी सूचना राहगीरों ने एसएसबी जवानों को दी और फिर एसएसबी ने नेपाल एपीएफ के जवानों को इस बाबत जानकारी दी. इसके बाद नेपाल एपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और शव को गंडक नदी से बरामद कर नेपाल के नवलपरासी जिला अस्पताल में भेज दिया.नेपाल एपीएफ के जवान शव की पहचान कराने में जुटे हैं.

नेपाल से बहकर आया था शवः इन दिनों गंडक नदी में बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसकी तेज धारा में बहते हुए शव यहां तक आ पहुंची. नेपाली पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है. इस बाबत नेपाल के त्रिवेणी चौकी इंचार्ज राजीन राणा ने बताया कि त्रिवेणी वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष उमेश कार्की के सहयोग से दुमकीबास के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम बहादुर और त्रिवेणी चौकी पुलिस के द्वारा अज्ञात युवक के शव को नदी के पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल नवल परासी भेज दिया गया है.

"शव की पहचान नहीं हो सकी है. हमलोग शव की शिनाख्त कराने में ही जुटे हैं. शव की पहचान होने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ बताया जा सकता है. अभी शव को जिला अस्पताल नवल परासी भेजा जा रहा है "-प्रेम बहादुर, दुमकीबास प्रभारी इंस्पेक्टर, नेपाल पुलिस

बगहा: बिहार के बगहा में एक नेपाली युवक का शव मिलने (Dead body of Nepalese youth found in Bagaha) से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने गंडक नदी में नेपाली युवक का शव बहता देख एसएसबी को इसकी सूचना दी. एसएसबी ने मौके पर पहुंच नेपाल एपीएफ को इस बारे में जानकारी दी. मौके परनेपाल एपीएफ के जवान पहुंचे. उनलोगों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को नेपाल के नवलपरासी जिला अस्पताल भेजा गया. नेपाल पुलिस मृत युवक के पहचान में जुटी है. गंडक बराज के पाया संख्या 24 के पास नदी में शव ऊपर आ गया था.

ये भी पढ़ेंः बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान

बगहा में एक नेपाली युवक का शव मिला

नेपाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गईः भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज अंतर्गत गंडक नारायणी नदी में एक अज्ञात नेपाली युवक का शव देखा गया. इसकी सूचना राहगीरों ने एसएसबी जवानों को दी और फिर एसएसबी ने नेपाल एपीएफ के जवानों को इस बाबत जानकारी दी. इसके बाद नेपाल एपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और शव को गंडक नदी से बरामद कर नेपाल के नवलपरासी जिला अस्पताल में भेज दिया.नेपाल एपीएफ के जवान शव की पहचान कराने में जुटे हैं.

नेपाल से बहकर आया था शवः इन दिनों गंडक नदी में बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसकी तेज धारा में बहते हुए शव यहां तक आ पहुंची. नेपाली पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है. इस बाबत नेपाल के त्रिवेणी चौकी इंचार्ज राजीन राणा ने बताया कि त्रिवेणी वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष उमेश कार्की के सहयोग से दुमकीबास के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम बहादुर और त्रिवेणी चौकी पुलिस के द्वारा अज्ञात युवक के शव को नदी के पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल नवल परासी भेज दिया गया है.

"शव की पहचान नहीं हो सकी है. हमलोग शव की शिनाख्त कराने में ही जुटे हैं. शव की पहचान होने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ बताया जा सकता है. अभी शव को जिला अस्पताल नवल परासी भेजा जा रहा है "-प्रेम बहादुर, दुमकीबास प्रभारी इंस्पेक्टर, नेपाल पुलिस

Last Updated : Sep 15, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.