पश्चिमी चंपारण(नरकटियागंज): जिले में रविवार को पंडई नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. डूबने के करीब 27 घंटे बाद शव बरामद हुआ है. मछुआरे ने शव को नदी से निकालकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की इसकी सूचना मिलते ही गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
रविवार को हुई थी घटना
दरअसल, रविवार को नरकटियागंज के शिकारपुर गांव निवासी रंजन कुमार शौच के लिए पंडई नदी की ओर गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह नदी में गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने युवक को डूबता देख चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मछुआरों ने नदी में छलाग लगा दी.
मछुआरे ने नदी से निकाला शव
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस एनडीआरएफ की टीम बुलाई. दिनभर खोजबीन के भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका. फिर सोमवार शाम मछुआरा नगीना सहनी ने बरगाजवा गांव के पास से युवक के शव को बरामद किया. मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.