पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के पश्चिम चंपारण में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. नरकटियागंज नगर के नंदपुर खोड़ी वार्ड संख्या 6 में एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी (Dead Body Found In Narkatiaganj) है. मृतक की पहचान नंदपुर खोड़ी निवासी मनोज कुमार सिंह (50 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें - Bettiah Crime: नरकटियागंज के गल्ला व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
'शराब पीकर आए.. उल्टी हुई और मर गए..' : घटना के संबध में बताया जाता है कि मनोज कुमार सिंह बुधवार की देर शाम शराब पीकर घर लौटा. गुरुवार की अहले सुबह उसे उल्टी हुई और उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी चंदा देवी ने बताया कि वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बुधवार की रात्रि में उन्हें उल्टी हुई और मौत हो गयी.
![West Champaran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/60423-bh-bet-video-bhc10119_06042023153154_0604f_1680775314_986.jpg)
बहन बोली- मेरे भाई की हत्या की गयी : उधर मृतक की बहन और मझौलिया थाना के पटबंधी बाबु टोला निवासी ममता देवी ने बताया कि उसका भाई नवासा पर खोड़ी गांव में रहता था. उसके भाई की हत्या की गयी है. उसने शिकारपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि उसके भाई की हत्या अनैतिक संबंध को लेकर हुई है.
''मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. घटना के हर पहलु की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.''- रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना