ETV Bharat / state

बगहा: BJP विधायक भागीरथी देवी के खिलाफ बहू ने खोला मोर्चा

बगहा के रामनगर सुरक्षित सीट से बीजेपी से दो बार विधायक और प्रत्याशी भागीरथी देवी के खिलाफ पतोहू ने मोर्चा खोल दिया है. बहू रामनगर सीट से अपने सास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गई हैं.

bagaha
भागीरथी देवी
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:11 AM IST

पश्चिमी चंपारण(बगहा): जिले के रामनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और दो बार विधायक रह चुकी भागीरथी देवी की बहू रानी देवी ने उनके खिलाफ में नामांकन की हैं. बहू ने नामांकन दाखिल करने के बाद सास पर हत्यारन का आरोप लगाया है और कहा कि वो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

bagaha
बहू ने सास के खिलाफ नामांकन किया

सास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी बहू

रामनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दंगल दिलचस्प मोड़ लेने लगा है. दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र से दो मरतबा विधायक रह चुकी बीजेपी प्रत्याशी भागीरथी देवी की बहू रानी देवी बागी होकर उनके खिलाफ नामांकन दाखिल किया है और चुनावी जंग में सास से दो हाथ करने में जुट गईं हैं.

देखें रिपोर्ट.

सास पर लगाया हत्यारन का आरोप

रामनगर निवासी रानी देवी की शादी भागीरथी देवी के पुत्र राजेश राम से हुई थी, लेकिन अब रानी देवी पति और विधायक परिवार से अलग- थलग रहती हैं और उन्होंने सोमवार को रामनगर निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर मो. इमरान के समक्ष बगहा अनुमंडल में निर्दलीय नामांकन किया. नामांकन बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पतोह रानी देवी ने विधायक पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उनकी सास भागीरथी देवी कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं और वो हत्यारन हैं.

पश्चिमी चंपारण(बगहा): जिले के रामनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और दो बार विधायक रह चुकी भागीरथी देवी की बहू रानी देवी ने उनके खिलाफ में नामांकन की हैं. बहू ने नामांकन दाखिल करने के बाद सास पर हत्यारन का आरोप लगाया है और कहा कि वो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

bagaha
बहू ने सास के खिलाफ नामांकन किया

सास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी बहू

रामनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दंगल दिलचस्प मोड़ लेने लगा है. दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र से दो मरतबा विधायक रह चुकी बीजेपी प्रत्याशी भागीरथी देवी की बहू रानी देवी बागी होकर उनके खिलाफ नामांकन दाखिल किया है और चुनावी जंग में सास से दो हाथ करने में जुट गईं हैं.

देखें रिपोर्ट.

सास पर लगाया हत्यारन का आरोप

रामनगर निवासी रानी देवी की शादी भागीरथी देवी के पुत्र राजेश राम से हुई थी, लेकिन अब रानी देवी पति और विधायक परिवार से अलग- थलग रहती हैं और उन्होंने सोमवार को रामनगर निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर मो. इमरान के समक्ष बगहा अनुमंडल में निर्दलीय नामांकन किया. नामांकन बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पतोह रानी देवी ने विधायक पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उनकी सास भागीरथी देवी कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं और वो हत्यारन हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.