पश्चिमी चंपारण(बगहा): जिले के रामनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और दो बार विधायक रह चुकी भागीरथी देवी की बहू रानी देवी ने उनके खिलाफ में नामांकन की हैं. बहू ने नामांकन दाखिल करने के बाद सास पर हत्यारन का आरोप लगाया है और कहा कि वो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं.
सास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी बहू
रामनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दंगल दिलचस्प मोड़ लेने लगा है. दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र से दो मरतबा विधायक रह चुकी बीजेपी प्रत्याशी भागीरथी देवी की बहू रानी देवी बागी होकर उनके खिलाफ नामांकन दाखिल किया है और चुनावी जंग में सास से दो हाथ करने में जुट गईं हैं.
सास पर लगाया हत्यारन का आरोप
रामनगर निवासी रानी देवी की शादी भागीरथी देवी के पुत्र राजेश राम से हुई थी, लेकिन अब रानी देवी पति और विधायक परिवार से अलग- थलग रहती हैं और उन्होंने सोमवार को रामनगर निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर मो. इमरान के समक्ष बगहा अनुमंडल में निर्दलीय नामांकन किया. नामांकन बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पतोह रानी देवी ने विधायक पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उनकी सास भागीरथी देवी कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं और वो हत्यारन हैं.