पश्चिम चंपारणः जिले में दबंगों की दादागिरी देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर में तैनात आर्मी के जवान अभिनन्दन के घर पर दबंगों ने दिन दहाड़े तोड़-फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला साठी थाना क्षेत्र के मुसहरवा गांव का है.
फौजी के परिवार के साथ मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर सालों से विवाद चल रहा था. जिसके बाद अचानक गांव के कुछ दबंगों ने जवान के घर पर हमला बोल दिया और फौजी के परिवार के साथ मारपीट की. आर्मी जवान अभिनंदन जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. घर पर उनकी मां, पिता और बहन रहते हैं.
पुलिस नहीं दर्ज कर रही एफआईआर
अभिनंदन के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस और सरकार इस मामले में उनकी मदद नहीं कर रही है. उन्हें सड़क पर खाना बनाना पड़ रहा है. पुलिस प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है. इसकी वजह से उन्हें थाने का चक्कर काटना पड़ रहा है.