ETV Bharat / state

बगहा में किसान की हथेली चबा गया मगरमच्छ, उफनाई नदी पार करते समय हुआ आमना सामना - etv bihar news

बगहा में एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला बोल (Crocodile Attacked A Farmer in Bagaha) दिया. जिसमें किसान का अंगूठा उसके हथेली से अलग हो गया. घायल किसान को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. खेत से लौटते समय किसान हरहा नदी पार कर रहा था, उसी दौरान मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया
बगहा में किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:07 PM IST

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर (Crocodile Attacked On Farmer) दिया और उसकी हथेली को चबा लिया. बगहा प्रखण्ड दो के यमुनापार धिरौली से होकर गुजरने वाली हरहा नदी पार करते समय एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान विष्णु केवट का हथेली और बांह पर गंभीर जख्म हो गया है. मगरमच्छ ने किसान का अंगूठा काटकर हथेली से अलग कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरसैयाडीह निवासी विष्णु केवट अपने खेत गए थे और वहां से लौटने के क्रम में हरहा नदी (Haraha River in Bagaha) पार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंडः बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, एक्स-रे में खाली मिला पेट

मगरमच्छ ने किसान ने किया हमला : विष्णु जब हरहा नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान अचानक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. बचने के लिए पीड़ित तेजी से तैरने लगा. इसी क्रम में मगरमच्छ ने हथेली पकड़ लिया और फिर इस हमले में किसान का अंगूठा हथेली से अलग हो गया. किसी तरह किसान जान बचाकर नदी से बाहर निकला और आस-पास काम कर रहे लोगों को आवाज दी और घटना के बारे में बताया.

किसान का अस्पताल में चल रहा इलाज : किसान की आवाज सुन लोग वहां पहुंचे और उसको तत्काल इलाज, कैसे मिल इसकी तैयारी में जुट गए. लोगों ने किसान के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. फिर स्थानीय लोगों ने जख्मी किसान को अनुमंडलिय अस्पताल पहुंचाया. जहां पीड़ित का इलाज किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि चिकित्सक पीड़ित किसान का अंगूठा हथेली में ऑपरेट कर जोड़ पाते हैं या नहीं. फिलहाल किसान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर (Crocodile Attacked On Farmer) दिया और उसकी हथेली को चबा लिया. बगहा प्रखण्ड दो के यमुनापार धिरौली से होकर गुजरने वाली हरहा नदी पार करते समय एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान विष्णु केवट का हथेली और बांह पर गंभीर जख्म हो गया है. मगरमच्छ ने किसान का अंगूठा काटकर हथेली से अलग कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरसैयाडीह निवासी विष्णु केवट अपने खेत गए थे और वहां से लौटने के क्रम में हरहा नदी (Haraha River in Bagaha) पार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंडः बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, एक्स-रे में खाली मिला पेट

मगरमच्छ ने किसान ने किया हमला : विष्णु जब हरहा नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान अचानक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. बचने के लिए पीड़ित तेजी से तैरने लगा. इसी क्रम में मगरमच्छ ने हथेली पकड़ लिया और फिर इस हमले में किसान का अंगूठा हथेली से अलग हो गया. किसी तरह किसान जान बचाकर नदी से बाहर निकला और आस-पास काम कर रहे लोगों को आवाज दी और घटना के बारे में बताया.

किसान का अस्पताल में चल रहा इलाज : किसान की आवाज सुन लोग वहां पहुंचे और उसको तत्काल इलाज, कैसे मिल इसकी तैयारी में जुट गए. लोगों ने किसान के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. फिर स्थानीय लोगों ने जख्मी किसान को अनुमंडलिय अस्पताल पहुंचाया. जहां पीड़ित का इलाज किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि चिकित्सक पीड़ित किसान का अंगूठा हथेली में ऑपरेट कर जोड़ पाते हैं या नहीं. फिलहाल किसान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में धान के खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- आज के 'डायनासोर' मगरमच्छ के बारे में कितना जानते हैं आप ?

ये भी पढ़ें- बगहा में पकड़ा गया 8 फीट का मगरमच्छ, आतंक से 10 दिनों से रतजगा को मजबूर थे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.