बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. गोली लगने से उसकी मौत (Property Dealer Shot Dead In Bettiah) हो गयी. मृतक होने वाले नगर निगम चुनाव का सभापति प्रत्याशी भी था. मृतक के एक सहयोगी को भी गोली लगी है. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज भगवती सिनेमा चौक के पास घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: सहरसा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीए में नामांकन के लिए रुपये नहीं मिलने से था निराश
तीन से चार लोगी मारने की सूचना: जानकारी के मुताबिक घटना नरकटियागंज के भगवती सिनेमा चौक की है. प्रॉपर्टी डीलर सह सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव भगवती सिनेमा चौक स्थित अपने ऑफिस से निकल रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर को तीन से चार गोली लगी. इधर, बाइक पर सवार अपराधी आधा दर्जन हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में प्रॉपर्टी डीलर को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की मौत: जहां उनकी चिंताजनक देखते हुए उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन जुटी है. इस घटना से पूरे नरकटियागंज में दहशत का माहौल है. अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए शहर के बीचो-बीच से निकले हैं. दहशत का माहौल पूरे शहर में देखने को मिल रहा है.
समर्थकों ने किया अस्पताल में हंगामा: प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश है. समर्थकों ने अस्पताल में भी हंगामा मचाया. वहीं गोलीबारी में घायल सहयोगी की भी हालत नाजुक बनी हुई है. हत्या का कारण और हत्यारों की पहचान अब तक तक नहीं हो पाई है. पुलिस की माने तो जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.