ETV Bharat / state

Bettiah News: बेतिया में बदमाशों ने की बमबाजी, घर में सो रहे लोगों पर फेंका बम - ईटीवी भारत न्यूज

बेतिया में अपराधियों ने बम से हमला कर दिया है. हमले में घर में सो रहे लोग बाल-बाल बच गये. बमबाजी की घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में बम से हमला
बेतिया में बम से हमला
author img

By

Published : May 28, 2023, 5:43 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक घर पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार खौफ और दहशत में हैं. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खलवा खाफ टोला की है. सभी लोग घर में सोये हुए थे तभी अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. घर पर बम से हमला होते ही पूरा इलाका दहल गया. पीड़ित परिवार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Bettiah Crime: चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे 4 युवक, पिटाई से एक की मौत



अपराधियों ने घर पर फेंका बम: खलवा खाफ टोला में घटना से लोग दहशत में है. हरदेव पटेल के घर पर अपराधियों ने बम फेंका दिया. अपराधियों ने जान से मारने की नियत से घर के खिड़की पर बम पटका. घर में सोए लोग बाल बाल बच गये. गृहस्वामी इस घटना को लेकर नौतन थाने में पांच लोगों को नामजद बनाते हुए आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. अपने दिए आवेदन में हरदेव पटेल ने पुरन्दरपुर गांव के राकेश चौधरी,मंगल चौधरी, उपेन्द्र चौधरी,दीपक यादव व शशी यादव को नामजद बनाया है.

"पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं.- पीड़ित परिवार खौफ और दहशत में हैं." -खालिद अख्तर,नौतन थानाध्यक्ष

बाल-बाल बचे लोग: घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि देर रात्रि सभी आरोपी सड़क के किनारे मेरे घर के पास आए और जान मारने की नियत से खिड़की पर बम पटक दिया. इससे खिड़की का शीशा टूट गया और खिड़की से सटे सोये उनके पुत्र-बधू और बच्चे बच गये. वहीं बिछावन पर लगा मछरदानी थोड़ा जल गया.

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक घर पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार खौफ और दहशत में हैं. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खलवा खाफ टोला की है. सभी लोग घर में सोये हुए थे तभी अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. घर पर बम से हमला होते ही पूरा इलाका दहल गया. पीड़ित परिवार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Bettiah Crime: चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे 4 युवक, पिटाई से एक की मौत



अपराधियों ने घर पर फेंका बम: खलवा खाफ टोला में घटना से लोग दहशत में है. हरदेव पटेल के घर पर अपराधियों ने बम फेंका दिया. अपराधियों ने जान से मारने की नियत से घर के खिड़की पर बम पटका. घर में सोए लोग बाल बाल बच गये. गृहस्वामी इस घटना को लेकर नौतन थाने में पांच लोगों को नामजद बनाते हुए आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. अपने दिए आवेदन में हरदेव पटेल ने पुरन्दरपुर गांव के राकेश चौधरी,मंगल चौधरी, उपेन्द्र चौधरी,दीपक यादव व शशी यादव को नामजद बनाया है.

"पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं.- पीड़ित परिवार खौफ और दहशत में हैं." -खालिद अख्तर,नौतन थानाध्यक्ष

बाल-बाल बचे लोग: घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि देर रात्रि सभी आरोपी सड़क के किनारे मेरे घर के पास आए और जान मारने की नियत से खिड़की पर बम पटक दिया. इससे खिड़की का शीशा टूट गया और खिड़की से सटे सोये उनके पुत्र-बधू और बच्चे बच गये. वहीं बिछावन पर लगा मछरदानी थोड़ा जल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.