ETV Bharat / state

बेतिया में लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक भी बरामद

बेतिया के गोपालपुर पुलिस ने बाइक और कैश लूट मामले में फरार अपराधी (Criminal Arrested In Bettiah) को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से लूट की बाइक बरामद की गई है. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की. पढ़िए पूरी खबर..

लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:52 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया पुलिस ने गोपालपुर थाना इलाके में लूटपाट मामले में फरार एक आरोपी को (Criminal Arrested In Loot Case In Bettiah) गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक और घटना को अंजाम देने के समय इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने ये कार्रवाई की है. वहीं लूटपाट में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

गोपालपुर थाना इलाके में हुई थी लूट: बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट में 12 अप्रैल को तीन अपराधियों ने चाकू के बल पर एक बाइक और 26 हजार रुपये नकद की लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में एसडीपीओ मुकुल परमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी आयुष कुमार पाठक को चनपटिया थाना क्षेत्र के पडुकिया निवासी को लूट की बाइक और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आयुष ने बताया कि लूटकांड में उसके साथ दो और लोग भी शामिल थे.


दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: वहीं, पूरे मामले में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूट की गई बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार पाठक का आपराधिक इतिहास रहा है. बेतिया मुफस्सिल थाना में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया पुलिस ने गोपालपुर थाना इलाके में लूटपाट मामले में फरार एक आरोपी को (Criminal Arrested In Loot Case In Bettiah) गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक और घटना को अंजाम देने के समय इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने ये कार्रवाई की है. वहीं लूटपाट में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

गोपालपुर थाना इलाके में हुई थी लूट: बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट में 12 अप्रैल को तीन अपराधियों ने चाकू के बल पर एक बाइक और 26 हजार रुपये नकद की लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में एसडीपीओ मुकुल परमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी आयुष कुमार पाठक को चनपटिया थाना क्षेत्र के पडुकिया निवासी को लूट की बाइक और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आयुष ने बताया कि लूटकांड में उसके साथ दो और लोग भी शामिल थे.


दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: वहीं, पूरे मामले में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूट की गई बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार पाठक का आपराधिक इतिहास रहा है. बेतिया मुफस्सिल थाना में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.