बगहाः बिहार के बगहा में महिला की हत्या (Woman murdered in Bagaha) ससुराल वालों ने इसलिए कर दी कि उसे सिर्फ बेटी हुई. घटना जिले के वार्ड 21 बनकटवा की है. महिला को जुड़वा बेटी हुई थी. इस बात से ससुराल वाले नाराज चल रहे थे. इसको लेकर उसे बार बार प्रताड़ित भी किया जा रहा था. सोमवार को खबर मिली की उसकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, शव घर पर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले
छह माह पूर्व जुड़वा बेटी हुई थीः इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे लड़की के परिजनों में आक्रोश है. पुलिस से तुंरत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आरोप पति विकास सोनी और उसके ससुर चंदेश्वर सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिजन भी नगर थाना क्षेत्र में ही रहते हैं. परिजनों ने कहा कि वर्ष 2019 में शादी होने के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. छह माह पूर्व जुड़वा बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित कर रहे थे.
तबीयत खराब होने का बनाया बहानाः मृतका का भाई और मां ने बताया कि दस दिन पूर्व से उससे मोबाइल पर बात नहीं करने दिया जा रहा था. इसी बीच सोमवार की दोपहर सूचना मिली की उनकी बेटी की तबीयत खराब है. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पति व उसके ससुर को हिरासत में ले लिया.
घटना से लोगों में आक्रोशः घटना के बाद पुलिस को स्थानीय लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. ग्रामीणों की मांग थी की घर को सील कर दिया जाए और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को तत्काल पकड़ा जाए. इधर घटना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"वार्ड 21 में महिला की हत्या की सूचना मिली है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. परिजनों का भी बयान लिया गया है, इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, नगर थाना, बगहा