ETV Bharat / state

Motihari Crime News: ठेकेदार हत्याकांड के शूटर को पांच दोस्तों के साथ गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में चर्चित ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड के शूटर पुष्कर सिंह को उसके पांच साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो पिस्तौल,पांच कारतूस, एक किलो 280 ग्राम चरस, एक स्कार्पियो और एक बाइक बरामद हुआ है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे.. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी में शूटर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 11:05 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 20 अगस्त को चर्चित ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड के शूटर पुष्कर सिंह को उसके पांच साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तलाशी में दो पिस्तौल, पांच कारतूस, दो चाकू,एक किलो 280 ग्राम चरस, एक स्कार्पियो और एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार पुष्कर सिंह की तस्वीर हत्या के दिन सीसीटीवी में कैद भी हुई थी. वह जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी तुरकौलिया थाना क्षेत्र से हुई है और वह जेल में बंद कुख्यात कुणाल सिंह का भतीजा है.

ये भी पढ़ें: Motihari News : मोतिहारी में पूर्व पंसस हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद

मोतिहारी में का शूटर गिरफ्तार: प्रभारी एसपी राज ने बताया कि चकिया में ठेकेदार हत्याकांड सहित कई हत्याकांडों के मुख्य शूटर पुष्कर सिंह के अपने साथियों के साथ तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर गांव में आने की सूचना मिली थी. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन कर बिजुलपुर गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुष्कर सिंह समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

"चर्चित ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसको पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास हथियार और चरस बरामद किया गया है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे." -राज, प्रभारी एसपी

थाने में हत्या और रंगदारी का मामला है दर्ज: गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस ने पहचान कर ली गई है.पुष्कर सिंह पिपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया का रहने वाला है.उसके ऊपर हत्या, रंगदारी, पुलिस पर हमला और एके 47 बरामदगी के सात मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार विपुल सिंह पिपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर का रहने वाला है. उसके ऊपर हत्या का एक मामला दर्ज है. वहीं उज्ज्वल सिंह बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा गांव,अमित श्रीवास्तव चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ़ा गांव और धामु उर्फ अरमान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर का रहने वाला है.

20 अगस्त को ठेकेदार की हुई थी हत्या: बता दें कि 20 अगस्त को चकिया थाना क्षेत्र में अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार राजीव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी. थाना से महज 100 गज की दूरी पर हुए ठेकेदार राजीव रंजन की हत्या के बाद कई तरह के सवाल भी उठे थे. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. घटना चकिया बाजार के पावर हाउस चौक पर हुई थी. जिले में टेंडर को लेकर हत्या की गई थी.

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 20 अगस्त को चर्चित ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड के शूटर पुष्कर सिंह को उसके पांच साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तलाशी में दो पिस्तौल, पांच कारतूस, दो चाकू,एक किलो 280 ग्राम चरस, एक स्कार्पियो और एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार पुष्कर सिंह की तस्वीर हत्या के दिन सीसीटीवी में कैद भी हुई थी. वह जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी तुरकौलिया थाना क्षेत्र से हुई है और वह जेल में बंद कुख्यात कुणाल सिंह का भतीजा है.

ये भी पढ़ें: Motihari News : मोतिहारी में पूर्व पंसस हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद

मोतिहारी में का शूटर गिरफ्तार: प्रभारी एसपी राज ने बताया कि चकिया में ठेकेदार हत्याकांड सहित कई हत्याकांडों के मुख्य शूटर पुष्कर सिंह के अपने साथियों के साथ तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर गांव में आने की सूचना मिली थी. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन कर बिजुलपुर गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुष्कर सिंह समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

"चर्चित ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसको पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास हथियार और चरस बरामद किया गया है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे." -राज, प्रभारी एसपी

थाने में हत्या और रंगदारी का मामला है दर्ज: गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस ने पहचान कर ली गई है.पुष्कर सिंह पिपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया का रहने वाला है.उसके ऊपर हत्या, रंगदारी, पुलिस पर हमला और एके 47 बरामदगी के सात मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार विपुल सिंह पिपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर का रहने वाला है. उसके ऊपर हत्या का एक मामला दर्ज है. वहीं उज्ज्वल सिंह बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा गांव,अमित श्रीवास्तव चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ़ा गांव और धामु उर्फ अरमान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर का रहने वाला है.

20 अगस्त को ठेकेदार की हुई थी हत्या: बता दें कि 20 अगस्त को चकिया थाना क्षेत्र में अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार राजीव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी. थाना से महज 100 गज की दूरी पर हुए ठेकेदार राजीव रंजन की हत्या के बाद कई तरह के सवाल भी उठे थे. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. घटना चकिया बाजार के पावर हाउस चौक पर हुई थी. जिले में टेंडर को लेकर हत्या की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.