ETV Bharat / state

बगहा में जनसुराज नेता समेत 3 पर FIR, हत्या कर मां-बेटी के शव को जलाने का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:57 PM IST

Bagaha double murder case : बगहा डबल मर्डर केस में तीन नामचीन लोगों का नाम सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. नामजदों में एक नाम जनसुराज नेता चुन्नू पांडे का भी है. वहीं इस मामले में एक अधिवक्ता और एक व्यवसाई भी है. फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बगहा : बिहार के बगहा में बुधवार को हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में शहर के तीन नामचीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. केस दर्ज होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बगहा SDPO के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर जांच कर रही है. इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

बगहा डबल मर्डर केस इन्हें बनाया नामजद : बुधवार को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र स्थित एक घर में मां-बेटी की नृशंस हत्या के केस में मृतका के भाई के दिए आवेदन के आधार पर शहर के तीन नामचीन व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें जनसुराज नेता चुन्नू पांडे, अधिवक्ता कृष्णमोहन पाठक समेत व्यवसाई रवि कुमार पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगा है.

हत्य के बाद शव जलाने का आरोप : बता दें की मृत महिला और उसकी 22 वर्षीय बेटी को उसके घर में ही हत्या कर शव को जला दिया गया था. जिसके बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई थी. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शहर में हुए कई विवादों से महिला का गहरा नाता रहा था. वह कई लोगों को ब्लैकमेल कर जमीन और मोटी रकम की उगाही करती आ रही थीं.

मृतका के भाई की शिकायत पर एक्शन शुरू : घटना के बाद फोरेंसिक लैब की जांच टीम और मृतका के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव का कहना है कि ''कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं. उसके आधार पर शीघ्र ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-

बगहा : बिहार के बगहा में बुधवार को हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में शहर के तीन नामचीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. केस दर्ज होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बगहा SDPO के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर जांच कर रही है. इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

बगहा डबल मर्डर केस इन्हें बनाया नामजद : बुधवार को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र स्थित एक घर में मां-बेटी की नृशंस हत्या के केस में मृतका के भाई के दिए आवेदन के आधार पर शहर के तीन नामचीन व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें जनसुराज नेता चुन्नू पांडे, अधिवक्ता कृष्णमोहन पाठक समेत व्यवसाई रवि कुमार पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगा है.

हत्य के बाद शव जलाने का आरोप : बता दें की मृत महिला और उसकी 22 वर्षीय बेटी को उसके घर में ही हत्या कर शव को जला दिया गया था. जिसके बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई थी. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शहर में हुए कई विवादों से महिला का गहरा नाता रहा था. वह कई लोगों को ब्लैकमेल कर जमीन और मोटी रकम की उगाही करती आ रही थीं.

मृतका के भाई की शिकायत पर एक्शन शुरू : घटना के बाद फोरेंसिक लैब की जांच टीम और मृतका के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव का कहना है कि ''कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं. उसके आधार पर शीघ्र ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 18, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.