बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित नगर थाना अंतर्गत रतनमाला में नागपंचमी के दिन महावीरी जुलूस में उपद्रव मामले में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में कुल 7 प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें दोनों पक्षों से करीब 2000 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इनमें 472 नामजद और 1600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 61 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इन उपद्रवियों में कई नाबालिग हैं.
ये भी पढ़ें- Bagaha News: महावीरी झंडा जुलूस उपद्रव मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 59 लोग
बगहा में महावीरी झंडा जुलूस में उपद्रव : उपद्रव वाले इलाके में स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी है. संवेदनशील इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा अभी भी फ्लैग मार्च और शांति मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की जा रही है. बता दें कि नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों पर दर्जनों धारा लगाए गए हैं.
अफवाह फैलाने वालों की हो रही तलाशी: उपद्रवियों पर डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट समेत 307, 147, 353, 393, 427, 333, 157 और 157 A जैसी धाराएं शामिल हैं. पुलिस अभी भी इसमें शामिल लोगों की छानबीन कर रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है. साथ हीं पुलिस इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी और अफवाह फैलाने वाले की भी तलाश कर रही है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने की अपील: 'बगहावासी आपसी सौहार्द, सद्भावना के साथ रहें. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह के कारण ही उक्त घटना हुई थी. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. कई की गिरफ्तारी भी हुई है. उक्त घटना के किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.' फिलहाल बगहा में स्थिति सामान्य है. शांति-व्यवस्था कायम है. जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय एवं संवेदनशील है.