बगहा: बिहार के बगहा में छठ महापर्व के समापन पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान में दर्शकों के बीच दो गुटों में विवाद हो गया और देखते-देखते दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए. इस कारण कुश्ती प्रतियोगिता स्थल पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के महीपुर भतौड़ा की है. भतौड़ा में ही कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
भगदड़ के दौरान कई लोग हुए घायल : बताया गया कि कुश्ती के दौरान मारपीट शुरू होने से लोग बेतहाशा इधर-उधर भागने लगे. इस कारण भगदड़ की स्थिति बन गई. मारपीट को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. बताया जाता है की कुश्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे. कुश्ती प्रतियोगिता जहां हो रही थी उसके पास एक पुल पर कई लोग खड़े होकर कुश्ती देख रहे थे.अफरा-तफरी की स्थिति होने के बाद जान बचाने के लिए लोग पुल से नीचे छलांग लगाने लगे.
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग : भगदड़ के दौरान पुल पर से कूदने के कारण कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. भगदड़ की स्थिति होने बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को शांत कराया. भतौड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान सांसद, विधायक व कई गणमान्य लोग मौजूद थे. तभी पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस लड़ाई झगड़े और भगदड़ का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Wrestler Death In Bihar : कुश्ती प्रतियोगिता में पटखनी खाते ही पहलवान की मौत, जानें वजह