पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में एक बार फिर से दबंगों का तांडव देखने को मिला. जहां जिले के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलुआ गांव में दबंगों ने जमकर मारपीट की. दबंगों ने गांव के ही बाप-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. वहीं, बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी मदन सहनी (55 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं, घायल बेटे का नाम नीतीश सहनी है.
बेतिया में पिता की मौत बेटा घायल: मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण तेलुआ गांव के दबंगों ने मदन सहनी और नीतीश सहनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पीएससी में भर्ती कराया. जहां दोनों की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मदन सहनी की मौत हो गई है. वहीं नीतीश की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज: वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बाद में परिजनों को शव सौंप दिया है. पुलिस फिलहाल परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि ''पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''