ETV Bharat / state

बेतिया में गन्ने के खेत से मिला युवक का शव, परिजनों ने गांव के दबंगों पर लगाया हत्या का आरोप - Bettiah news

Dead Body Found In Bettiah: बेतिया में गन्ने के खेत से युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के मांगुराहा नया टोला की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेतिया में खेत से मिला युवक का शव
बेतिया में खेत से मिला युवक का शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 12:05 PM IST

बेतिया: बिहार में आपसी विवाद में हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के सामने आए दिन इस तरह की घटनाएं आ रही है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां गौनाहा में एक युवक का शव उसके घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर गन्ने के खेत से मिला है. शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

गला दबाकर हत्या करने की आशंका: इस बीच परिजनों का आरोप है कि पूर्व के विवाद को लेकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र दोमाठ पंचायत के शिघहसनी वार्ड 6 निवासी तपेश्वर राम के 22 वर्षीय पुत्र हरिलाल राम के रूप में हुई है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के मांगुराहा नया टोला की हैं.

गांव के दबंगों पर लगा हत्या का आरोप: मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि गन्ने के खेत से हरिलाल का शव बरामद हुआ है. उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दबंग अजय साह, विजय शाह, अर्जुन साह, संतोष साह, सुनील साह एवं अन्य द्वारा हरिलाल की हत्या कर दी गई है. पूर्व में भी कई बार इन लोगों ने हरिलाल के साथ मारपीट की थी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस बारे में गौनाहा थाने को सूचना भी दी गई थी.

परिजनों को शव सौंपा: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गौनाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

"युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है." - विनोद कुमार, गौनाहा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- मूंग के खेत से शव बरामद, देरी से पहुंची पुलिस तो लोगों का फूटा गुस्सा


बेतिया: बिहार में आपसी विवाद में हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के सामने आए दिन इस तरह की घटनाएं आ रही है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां गौनाहा में एक युवक का शव उसके घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर गन्ने के खेत से मिला है. शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

गला दबाकर हत्या करने की आशंका: इस बीच परिजनों का आरोप है कि पूर्व के विवाद को लेकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र दोमाठ पंचायत के शिघहसनी वार्ड 6 निवासी तपेश्वर राम के 22 वर्षीय पुत्र हरिलाल राम के रूप में हुई है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के मांगुराहा नया टोला की हैं.

गांव के दबंगों पर लगा हत्या का आरोप: मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि गन्ने के खेत से हरिलाल का शव बरामद हुआ है. उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दबंग अजय साह, विजय शाह, अर्जुन साह, संतोष साह, सुनील साह एवं अन्य द्वारा हरिलाल की हत्या कर दी गई है. पूर्व में भी कई बार इन लोगों ने हरिलाल के साथ मारपीट की थी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस बारे में गौनाहा थाने को सूचना भी दी गई थी.

परिजनों को शव सौंपा: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गौनाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

"युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है." - विनोद कुमार, गौनाहा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- मूंग के खेत से शव बरामद, देरी से पहुंची पुलिस तो लोगों का फूटा गुस्सा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.