बगहा: अज्ञात अपराधियों ने बगहा में सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार की रात तकरीबन 8:30 बजे CSP संचालक अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से तीन लाख पचास हजार लूट लिए गए.
पढ़ें- बेतिया में सीएसपी संचालक से डेढ लाख रुपए की लूट, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
बगहा में CSP संचालक से लूट: बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम दिया है. दरअसल, युवक राज कुमार अपने गांव नरवल बरवल के चौक पर सीएसपी चलाता है, जहां लोग पैसे निकासी करने और जमा करने आते हैं. इसके साथ ही कई छोटे फाइनेंस कंपनियों का पैसा भी सीएसपी संचालक जमा करता है.
फोन पर बात करते हुए लौट रहे थे घर: शुक्रवार को सीएसपी संचालक दुकान बंद कर अपने दोस्त से मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रहा था. इसी दौरान घर और दुकान के मध्य रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने बाइक से पहुंचकर सीएसपी संचालक के साथ मारपीट की और लूटपाट शुरू कर दिया. इसी क्रम में सीएसपी संचालक का मोबाइल बगल में गिर गया. मार पिटाई और चिल्लाने की आवाज फोन पर सुनाई देने लगी.
"ये घर आने के दौरान अपने दोस्त सुनील से फोन पर बात कर रहे थे. फोन पर सुनील ने इनके चिल्लाने की आवाज सुनी. माई रे बाप रे चिल्ला रहे थे. फिर मुझे फोन करके बताया. मैंने तुरंत परिजनों को मौके पर भेजा तो लूट का पता चला."- राधा देवी, पीड़ित की पत्नी
रास्ते में पड़े मिले बेहोश: इसके बाद दोस्त ने CSP संचालक के परिजनों को सूचित किया. सीएसपी संचालक के परिजनों ने बताया कि सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में दुकान के लिए निकल गए. तभी रास्ते में सीएसपी संचालक राजकुमार बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में उसे भर्ती कराया, जहां युवक का इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर बगहा इंस्पेक्टर अनिल सिंह खुद जांच करने पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. पटखौली थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि "सूचना मिली है. मामले की छानबीन पुलिस कर रही है."
"पैसा लेकर घर आ रहे थे तभी लूट की गई. लड़के की स्थिति गंभीर है. पुलिस को जानकारी दी गई."- अवध किशोर साह, पीड़ित के पिता