ETV Bharat / state

'इजराइल से कह दो कि गाजा पट्टी पर बमबारी रोके', मोदी सरकार से CPIML की मांग, फिलिस्तीन के समर्थन में नागरिक मार्च - ETV Bharat Bihar

CPIML Protested In Bettiah: भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के लिए अमेरिका को दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि इस हमले में बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं, लिहाजा मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि वह युद्ध को रोकने के लिए पहल करें.

भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य
भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 11:59 AM IST

बेतिया में भाकपा माले ने नागरिक मार्च निकाला

बेतिया: फिलिस्तीन के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी है. रविवार को बेतिया में भाकपा माले ने नागरिक मार्च निकाला. राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. 'गांजा फिलिस्तीन पर हमला बंद करो' के नारों के साथ नागरिक मार्च बेतिया जिला मुख्यालय से होते हुए बापू सभागार तक गया. इस दौरान आधा दर्जन विधायकों के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

फिलिस्तीन के पक्ष में भाकपा माले का प्रदर्शन: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने गाजा पट्टी पर पिछले करीब एक महीने से लगातार इजरायल की तरफ से बमबारी जारी है. अमेरिका ने उसे समर्थन दे रखा है. इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध को अमेरिका को दोषी बताया. वहीं भारत सरकार ने शांति के पक्ष में मतदान नहीं किया और इजराल का साथ दिया. हम सरकार से कहना चाहते हैं कि भारत सरकार इजरायल को युद्ध रोकने की बात साफ-साफ शब्दों में करें. वहां युद्ध में लोग मारे जा रहें है. उसे रोकना होगा.

"इस समय में दुनिया में जो सबसे बड़ा ज्वलंत मुद्दा है, गाजा पट्टी पर पिछले एक महीने से इजराइल की ओर से लगातार बमबारी जारी है. अमेरिका ने समर्थन दे रहा है. हमारे लिए शर्म की बात है, बल्कि भारत सरकान ने भी यूएन में शांति प्रस्ताव का साथ नहीं दिया और इजराइल का साथ दिया. हमारी सरकार से मांग है कि वह इजराइल से कहे कि युद्ध को रोके"- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा माले

डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण: भाकपा माले के अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का बेतिया में राज्य सम्मेलन हो रहा हैं. जहां बेतिया समाहरणालय चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने माल्यार्पण किया. उसके बाद वहां से इजराइल-फिलिस्तीन के युद्ध रोकने को लेकर समाहरणालय परिसर से नागरिक मार्च निकाला गया. इस नागरिक मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया' - दीपांकर भट्टाचार्य

बेतिया में भाकपा माले ने नागरिक मार्च निकाला

बेतिया: फिलिस्तीन के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी है. रविवार को बेतिया में भाकपा माले ने नागरिक मार्च निकाला. राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. 'गांजा फिलिस्तीन पर हमला बंद करो' के नारों के साथ नागरिक मार्च बेतिया जिला मुख्यालय से होते हुए बापू सभागार तक गया. इस दौरान आधा दर्जन विधायकों के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

फिलिस्तीन के पक्ष में भाकपा माले का प्रदर्शन: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने गाजा पट्टी पर पिछले करीब एक महीने से लगातार इजरायल की तरफ से बमबारी जारी है. अमेरिका ने उसे समर्थन दे रखा है. इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध को अमेरिका को दोषी बताया. वहीं भारत सरकार ने शांति के पक्ष में मतदान नहीं किया और इजराल का साथ दिया. हम सरकार से कहना चाहते हैं कि भारत सरकार इजरायल को युद्ध रोकने की बात साफ-साफ शब्दों में करें. वहां युद्ध में लोग मारे जा रहें है. उसे रोकना होगा.

"इस समय में दुनिया में जो सबसे बड़ा ज्वलंत मुद्दा है, गाजा पट्टी पर पिछले एक महीने से इजराइल की ओर से लगातार बमबारी जारी है. अमेरिका ने समर्थन दे रहा है. हमारे लिए शर्म की बात है, बल्कि भारत सरकान ने भी यूएन में शांति प्रस्ताव का साथ नहीं दिया और इजराइल का साथ दिया. हमारी सरकार से मांग है कि वह इजराइल से कहे कि युद्ध को रोके"- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा माले

डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण: भाकपा माले के अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का बेतिया में राज्य सम्मेलन हो रहा हैं. जहां बेतिया समाहरणालय चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने माल्यार्पण किया. उसके बाद वहां से इजराइल-फिलिस्तीन के युद्ध रोकने को लेकर समाहरणालय परिसर से नागरिक मार्च निकाला गया. इस नागरिक मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया' - दीपांकर भट्टाचार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.