बेतिया: देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, इसके साथ-साथ लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसी क्रम में बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड में हो रहे मौतों से ग्रामीणों में दहशत है.
ये भी पढ़ें- बिहार के एक पंचायत जहां 27 दिनों में हुई 36 मौतें, अब जागा प्रशासन
सरकारी आंकड़े के अनुसार, मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11, 12 और 17 में 14 से 15 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. जबकि ग्रामीणों की माने तो यहां लगभग 50 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है. लगातार मौतों को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी अब तक ना तो स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी आया और ना ही कोई कर्मचारी सुध लेने पहुंचे.
उप स्वास्थ्य केंद्र भी महीनों से बंद पड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र भी महीनों से बंद पड़ा है. ऐसे में स्थानीय लोगों का ना तो टेस्ट हो पा रहा है और ना ही वैक्सिन लगाई जा रही है. जिसे लेकर लोगों की चिंता और बढ़ गई है. पंचायत के लोग कोरोना से हो रही मौतों से दहशत में है.