बेतिया: नरकटियागंज में बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ने बीआरसी के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. बता दें कि रसोइया ने पूर्व में लॉकडाउन के दौरान क्वॉरंटीन सेंटर पर खाना बनाया था, लेकिन 3 महीने के बाद भी अभी तक रसोईया को मजदूरी नहीं मिली है.
सैंपल की नहीं हुई जांच
रसोईया गरीब परिवार से आते हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. सरकार की ओर से अभियान चलाया गया है कि लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहेगा. लेकिन यह बात हवा है. सभी कोरोना योद्धा के सैंपल लिए गए, लेकिन रसोईया के सैंपल की जांच अभी तक नहीं हुई है.
आंदोलन करने की चेतावनी
रसोईया को भुगतान नहीं मिलने से भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे परेशान होकर रसोईया संघ ने बीआरसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. रसोईया संघ के ओमप्रकाश क्रांति ने सरकार से कुछ शर्तों को पूरा करने की मांग है की है. मांग पूर्ण नहींं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
रसोईया संघ की मांग:
- डुमरिया विद्यालय के कार्यरत रसोईया का दो साल से बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए.
- रसोईया का बाकी मानदेय जल्द दिया जाए.
- रसोईया को 50 लाख का बीमा दिया जाए.