ETV Bharat / state

बापू की कर्मभूमि चंपारण से आगाज के बाद कांग्रेस बिहार में करेगी ताबड़तोड़ वर्चुअल रैली

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. जिले में रविवार को कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार नजर आई. उत्तर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने बताया कि इस वर्ष पांच से ज्यादा रैली करने का लक्ष्य है.

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:22 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:17 AM IST

congress ready for assembly elections
चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार

पश्चिमी चंपारण: कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बापू की कर्मभूमि चंपारण से चुनावी अभियान के शंखनाद के बाद अगले 20 दिनों का यह अभियान वर्चुअल होगा, जिसमें उत्तर बिहार के करीब 40-45 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी एनडीए सरकार की नाकामी पर हल्ला बोलेगी. कांग्रेस ने वर्चुअल संवाद अभियान का नाम बिहार क्रांति महासम्मेलन दिया है.

पांच से ज्यादा रैली करने का लक्ष्य
कांग्रेस के लिए चंपारण शुभ रहा है. पिछले चुनाव पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहीं से अपना चुनावी अभियान प्रारंभ किया था और विधानसभा की 27 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. इसके पहले करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस बिहार में तीन से पांच सीटों से आगे बढ़ ही नहीं पाती थी. अभियान के पहले दो दिन पूर्वी और पश्चिम चंपारण मिलाकर चार विधानसभा क्षेत्र बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मीकि नगर और रामनगर में कांग्रेस वर्चुअल रैली होगी. आयोजन के कर्ता-धर्ता और उत्तर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य पांच से ज्यादा रैली करने का है.

6 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
पहले दो दिन के आयोजन के लिए पार्टी ने 6 नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. कांग्रेस के पुराने और जानकार नेता प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडेय और आचार्य प्रमोद कृष्णन मुख्य वक्ता होंगे.

केंद्रीय नेता वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
कांग्रेस ने आयोजन के लिए कई मंच बनाए हैं. एक मंच दिल्ली में होगा, जहां से केंद्रीय नेता वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. सदाकत आश्रम में बनाए गए मंच से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह चारो कार्यकारी अध्यक्ष और दूसरे वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. उत्तर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर बताते हैं कि कार्यक्रम दो चरणों में होगा. पहली रैली 11.45 से जबकि दूसरी 2.00 बजे से होगी.

पश्चिमी चंपारण: कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बापू की कर्मभूमि चंपारण से चुनावी अभियान के शंखनाद के बाद अगले 20 दिनों का यह अभियान वर्चुअल होगा, जिसमें उत्तर बिहार के करीब 40-45 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी एनडीए सरकार की नाकामी पर हल्ला बोलेगी. कांग्रेस ने वर्चुअल संवाद अभियान का नाम बिहार क्रांति महासम्मेलन दिया है.

पांच से ज्यादा रैली करने का लक्ष्य
कांग्रेस के लिए चंपारण शुभ रहा है. पिछले चुनाव पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहीं से अपना चुनावी अभियान प्रारंभ किया था और विधानसभा की 27 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. इसके पहले करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस बिहार में तीन से पांच सीटों से आगे बढ़ ही नहीं पाती थी. अभियान के पहले दो दिन पूर्वी और पश्चिम चंपारण मिलाकर चार विधानसभा क्षेत्र बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मीकि नगर और रामनगर में कांग्रेस वर्चुअल रैली होगी. आयोजन के कर्ता-धर्ता और उत्तर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य पांच से ज्यादा रैली करने का है.

6 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
पहले दो दिन के आयोजन के लिए पार्टी ने 6 नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. कांग्रेस के पुराने और जानकार नेता प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडेय और आचार्य प्रमोद कृष्णन मुख्य वक्ता होंगे.

केंद्रीय नेता वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
कांग्रेस ने आयोजन के लिए कई मंच बनाए हैं. एक मंच दिल्ली में होगा, जहां से केंद्रीय नेता वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. सदाकत आश्रम में बनाए गए मंच से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह चारो कार्यकारी अध्यक्ष और दूसरे वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. उत्तर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर बताते हैं कि कार्यक्रम दो चरणों में होगा. पहली रैली 11.45 से जबकि दूसरी 2.00 बजे से होगी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.