बेतिया: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा का कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गई है.
विंध्याचल से लौटने के बाद हुए संक्रमित
नरेंद्र शर्मा बीते विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय भूमिका में थे. चुनाव संपन्न होने के बाद वे विंध्याचल गए थे. वहां से आने के बाद सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हो गए. इसके बाद स्थानीय स्तर पर जांच का सैंपल लिया गया. सैंपल की जांच रिपोर्ट 21 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
पटना एम्स में चल रहा था इलाज
नरेंद्र शर्मा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत शुरू हो गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया था. वहीं पिता के कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही विदेश में रह रहे उनके पुत्र और पुत्री भी पटना पहुंच गये थे. बीते शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
कॉलेज जीवन से ही राजनीति से जुड़े
नरेन्द्र शर्मा के निधन पर पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, वाल्मीकिनगर से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शाश्वत केदार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनय यादव, एजाज अहमद समेत सभी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. नरेंद्र शर्मा कॉलेज जीवन से ही राजनीति क्षेत्र से जुड़ गए थे. वहीं 65 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई.