बगहा: बिहार के बगहा में हो रहे नगर परिषद के चुनाव (Bagha Municipal Election 2022) में सियासी दल भी मैदान में ताकत आजमाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. नामांकन करने आने वाले प्रत्याशी खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां (code of conduct openly blown in municipal elections in bagha) उड़ा रहे हैं. नियमों को ताक पर रखकर नॉमिनेशन किया जा रहा है. नगर निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल के एमएलसी और तत्कालीन सभापति ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में नामांकन करने भले ही प्रत्याशी के साथ महज दो लोगों को जाना था लेकिन दोनों प्रत्याशियों के साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोग भीतर गए जो कि आचार संहिता का उलंघन है.
ये भी पढ़ें- बिहार निकाय चुनाव 2022: नामांकन के तीसरे दिन मतदाता सूची में बदलाव, प्रत्याशियों में हड़कंप
नियमों को ताक पर रख प्रत्याशी के साथ आधा दर्जन लोग अंदर घुसे लोग: जानकारी के मुताबीक एमएलसी भीष्म सहनी अपने बहू के समर्थन में भारी भीड़ लेकर पहुंचे थे.सैकड़ों समर्थकों के साथ न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि नॉमिनेशन के लिए एमएलसी महोदय जुलूस के साथ हथियार वाले बॉडीगार्ड से लैस होकर अनुमंडल कार्यालय भी पहुंचे. यही नहीं नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को जाना था लेकिन अंदर आधा दर्जन लोग घुस गए. वहीं निवर्तमान सभापति ज़रीना ख़ातून के पति और अधिवक्ता फ़िरोज़ आलम लल्लू भी पीछे नहीं रहे. पति पत्नी दोनों भीड़ के साथ नॉमिनेशन करने अनुमण्डल कार्यालय पहुंचे. हाकिमों के इलाके में आचार संहिता की धज्जियां उड़ती रही और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन कर देखती रही.
आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां: बता दें कि जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी की बहू रिंकी देवी ने आज नामांकन किया है तो वहीं निवर्तमान चेयरमैन जरीना खातून ने भी पर्चा दाखिल किया. नगर पालिका परिषद चुनाव में नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन का दौर चलता रहा और चंद कदमों पर अपने ऑफिस में बैठे आईपीएस और आईएएस अधिकारियों ने इसको देखना भी मुनासिब नहीं समझा हालांकि निष्पक्ष चुनाव कराने और नियम कायदे कानून के पालन करने का दम जरूर भरा जा रहा है एक ओर ARO सह बगहा BDO नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर खुद SDM समझाते दिख रहे हैं लेकिन फिर भी आदर्श आचार संहिता यहां खुलेआम तार तार किया जा रहा है.
"नियमों के अनुसार अभ्यर्थी के साथ प्रसतावक और उनके समर्थक को ही एंट्री दी जाए, इसके अलावा किसी तीसरे को एंट्री नही दी जाए " - दीपक कुमार मिश्रा, आईएएस
पढ़ें-बिहार में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव, 10 और 20 अक्टूबर को मतदान