बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में एक महिला के गले में नारियल का टुकड़ा फंस गया. जिसके बाद उसकी जान हलक में अटक गई. परिजन उसे लेकर तत्काल पीएचसी पहुंचे. वहां से राहत नहीं मिलने पर महिला को उसके परिजन अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां भी उसके गले से नारियल का टुकड़ा नहीं निकाला जा सका. डॉक्टर के अनुसार महिला खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि गंभीर हालत देखते हुए महिला को लेकर उसके परिजन जीएमसीएच ले गये हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha Crime : खैनी देने से किया इंकार.. तो भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान
कैसे फंसा नारियल का टुकड़ा: चौतरवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर बकवा गांव निवासी कामेश्वर पांडेय की पत्नी नीतू देवी नारियल खा रही थी. इसी दौरान उनको छींक आई और तभी नारियल का टुकड़ा उसके हलक में फंस गया. तबियत बिगड़ने लगी तो महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. ऐसा मामला देखकर चिकित्सक सहित सभी हैरान थे. इधर महिला और उसके परिजन काफी चिंतित थे.
"महिला नीतू देवी को उसके परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे थे. उसके गले में नारियल का टुकड़ा फंसे होने की बात बतायी. महिला की जांच की गयी. उसकी स्थिति नॉर्मल है. उसे सांस लेने में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है."- डॉ विनय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा
बेहतर इलाज के लिए किया रेफरः परेशान महिला के परिजन उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टर विनय कुमार ने गले से नारियल निकालने की कोशिश की. डॉक्टर के अनुसार महिला की स्थिति नियंत्रण में है. उसका बीपी और शुगर ठीक है. सांस लेने में भी दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन वह डरी थी. मिली जानकारी के अनुसार नीतू देवी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, हालांकि डॉक्टर विनय कुमार ने इस बात की जानकारी होने से इंकार किया है.