बेतिया: वाल्मीकि नगर के दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम की संभावित यात्रा को लेकर डीएम कुंदन कुमार, एसडीएम नंदकिशोर साह सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर तीन बजे तक यहां पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. पकड़िया चौक पर संस्कार भारती स्कूल परिसर में हेलीपैड बनाया गया है, जहां पर नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उतरेगा. यहां से सड़क मार्ग के जरिए सीएम नीतीश कुमार दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निवास स्थान पकड़िया के बहोरनपुर गांव में जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.
ऐसा होगा सीएम का मिनट टू मिनट
- 2 बजे पटना हवाई अड्डा से सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पकड़िया के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 3 बजे पकड़िया चौक पर संस्कार भारती स्कूल परिसर में हेलीपैड पर आगमन होगा.
- 3 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से सीएम नीतीश कुमार पकड़िया चौक से बहोरनपुर नौतन प्रखंड के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 3 बजकर 20 मिनट पर बहोरनपुर से स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लेंगे.
- 4 बजे पकड़िया चौक से संस्कार भारती स्कूल से हेलीकॉप्टर में बैठ कर पटना के लिए रवाना होंगे.