ETV Bharat / state

पार्किंग को लेकर बेतिया में दो गुटों में झड़प, जमकर हुआ हंगामा - ETV Bharat News

बेतिया में दो गुटों में झड़प (Clash between two groups in Bettiah) की सूचना है. बताया गया कि वाहन पार्किंग को लेकर दो लड़कों में विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर पथराव हुआ. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है और मामला नियंत्रण में है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में दो गुटों में झड़प
बेतिया में दो गुटों में झड़प
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:02 PM IST

बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा

बेतियाः बिहार के बेतिया में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी (Stone pelting in Bettiah) हुई है. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि वाहन पार्किंग को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद इतना बड़ा हो गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं चार पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. लगभग घंटे भर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव होता रहा. यह घटना कालीबाग ओपी अंतर्गत बुलाकि सिंह चौक की है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: विवादित जमीन पर शव जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल

घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंपः कालीबाग ओपी अंतर्गत बुलाकी सिंह चौक पर दो पक्षों के लोग आपस में ही भिड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, एसडीएम विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया हैं. घंटे भर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला नियंत्रण में है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बताया जा रहा है.

दोषियों को किया जा रहा चिह्नित: बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि वाहन पार्किंग को लेकर दो युवकों के बीच में कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी होने लगी. सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

"वाहन पार्किंग को लेकर दो लड़कों में विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. हालांकि इस घटना में जो घायल हुए हैं उनकी पूरी जानकारी नहीं मिली है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. यहां विशेष बल की तैनाती की गई है और स्थिति शांतिपूर्ण है. साथ ही इस मामले में दोनों पक्षों के दोषी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी" - उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा

बेतियाः बिहार के बेतिया में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी (Stone pelting in Bettiah) हुई है. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि वाहन पार्किंग को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद इतना बड़ा हो गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं चार पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. लगभग घंटे भर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव होता रहा. यह घटना कालीबाग ओपी अंतर्गत बुलाकि सिंह चौक की है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: विवादित जमीन पर शव जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल

घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंपः कालीबाग ओपी अंतर्गत बुलाकी सिंह चौक पर दो पक्षों के लोग आपस में ही भिड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, एसडीएम विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया हैं. घंटे भर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला नियंत्रण में है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बताया जा रहा है.

दोषियों को किया जा रहा चिह्नित: बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि वाहन पार्किंग को लेकर दो युवकों के बीच में कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी होने लगी. सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

"वाहन पार्किंग को लेकर दो लड़कों में विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. हालांकि इस घटना में जो घायल हुए हैं उनकी पूरी जानकारी नहीं मिली है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. यहां विशेष बल की तैनाती की गई है और स्थिति शांतिपूर्ण है. साथ ही इस मामले में दोनों पक्षों के दोषी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी" - उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.