ETV Bharat / state

बेतिया से लुधियाना जाने के क्रम में नाबालिग का अपहरण, 1 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली - अपहृत नाबालिग समाबिलादेन

बेतिया से लुधियाना जाने के दौरान एक नाबालिग के अपहरण (Minor Kidnapped From Bettiah) की गुत्थी पुलिस अबतक नहीं सुलझा पाई है. वहीं, लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी अपने पुत्र के नहीं मिलने से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

नाबालिग का अपहरण
नाबालिग के माता पिता
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 4:49 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया से एक नाबालिग के अपहरण की खबर आई है. जहां नरकटियागंज के कुकुरा गांव (Narkatiaganj Kukura Village) के एक लड़के का लुधियाना जाने के दौरान बस से अपहरण (Child Kidnapping Going From Bettiah To Ludhiana) हो गया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जिसके पास से अपहृत नाबालिग का मोबाइल भी बरामद किया गया. अपहरणकर्ताओं ने 3 लाख फिरौती की मांग भी की है. लेकिन 1 महीने गुजरने के बाद भी अब तक लड़के का कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़ेंः बगहा: पैसों के लालच में फुफेरे भाई ने ही किया नाबालिग का अपहरण

बताया जाता है कि इस मामले में नाबालिग के पिता ने डीआईजी और बेतिया नगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के एक महीने बाद पुलिस ने बेतिया जिला के श्रीनगर से एक युवक को हिरासत में लेकर शिकारपुर पुलिस को सौंप दिया. युवक के पास से अपहृत नाबालिग लड़के का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. युवक राजकुमार पुजहां पटजीरवा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने नाबालिग के अपहरण करने एवं घर वालों से फिरौती मांगने के आरोप में उसको पकड़ा है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग के अपहरण केस में पॉक्सो एक्ट नहीं लगायी पुलिस, कोर्ट ने SP-DSP और थाना अध्यक्ष को किया तलब

शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम बनाकर आरोपी युवक को जिला पुलिस ने शिकारपुर थाना के सुपुर्द किया. युवक से पुछताछ की जा रही है. पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अपहृत नाबालिग के पिता शिकारपुर थाना के कुकुरा गांव निवासी इस्माइल मियां ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं नगर थाना में 17 जनवरी को आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया था कि उनके दो बेटे हिमाचल प्रदेश में रहते हैं. उनसे मिलने के लिए उनका छोटा बेटा समाबिलादेन 11 जनवरी को घर से निकला. बेतिया में लुधियाना जाने वाली बस में वह उसको बैठाकर चला आए. उसके बाद मोबाइल पर लगातार उससे बात होती रही.

13 जनवरी की सुबह 5 बजे तक बात हुई, उसके बाद मोबाइल बंद हो गया. हिमाचल प्रदेश में रहने वाला उसका बड़ा बेटा जब लुधियाना में उसको रिसिव करने गया तो वह बस में नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. उसके बाद रात्रि में उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपका पुत्र मेरे कब्जे में है, बाद में बात करते हैं. इतना कहने के बाद उसने वह अपना मोबाइल बंद कर दिया. जिसके बाद उसके बड़े पुत्र ने लुधियाना में ही एक मामला दर्ज करा दिया.

वहीं, अपहृत नाबालिग की बहन लगातार मोबाइल पर फोन कर रही थी. लेकिन मोबाइल बंद था. इधर कुछ दिन पहले जब उसने मोबाइल पर फोन किया, तो एक युवक फोन उठाया और कहा कि आपका भाई मेरे कब्जे में है. जब इसने अपने भाई की वापसी की गुहार लगाई तो वह उससे गंदी गंदी बातें करते हुए उसको श्रीनगर बुलाया. जिसके बाद वह अपने घर वालों के साथ गुरुवार को श्रीनगर थाना पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही उसने उक्त युवक से बात की.

नाबालिग की बहन से फोन पर उसने फिर से वही बात बोलते हुए उसको रात में आने को कहा. साथ ही 3 लाख रुपये फिरौती की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजकुमार को पकड़ा गया. हालांकि अपहृत नाबालिग अभी भी बरामद नहीं हो सका है. नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि बच्चे के अपहरण करने के मामले में युवक को पकड़कर शिकारपुर थाना में रखा गया है. युवक से पूछताछ जारी है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस उनके बच्चे को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. वो लोग अपने बच्चे के साथ किसी अनहोनी को लेकर डरे हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेतियाः बिहार के बेतिया से एक नाबालिग के अपहरण की खबर आई है. जहां नरकटियागंज के कुकुरा गांव (Narkatiaganj Kukura Village) के एक लड़के का लुधियाना जाने के दौरान बस से अपहरण (Child Kidnapping Going From Bettiah To Ludhiana) हो गया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जिसके पास से अपहृत नाबालिग का मोबाइल भी बरामद किया गया. अपहरणकर्ताओं ने 3 लाख फिरौती की मांग भी की है. लेकिन 1 महीने गुजरने के बाद भी अब तक लड़के का कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़ेंः बगहा: पैसों के लालच में फुफेरे भाई ने ही किया नाबालिग का अपहरण

बताया जाता है कि इस मामले में नाबालिग के पिता ने डीआईजी और बेतिया नगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के एक महीने बाद पुलिस ने बेतिया जिला के श्रीनगर से एक युवक को हिरासत में लेकर शिकारपुर पुलिस को सौंप दिया. युवक के पास से अपहृत नाबालिग लड़के का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. युवक राजकुमार पुजहां पटजीरवा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने नाबालिग के अपहरण करने एवं घर वालों से फिरौती मांगने के आरोप में उसको पकड़ा है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग के अपहरण केस में पॉक्सो एक्ट नहीं लगायी पुलिस, कोर्ट ने SP-DSP और थाना अध्यक्ष को किया तलब

शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम बनाकर आरोपी युवक को जिला पुलिस ने शिकारपुर थाना के सुपुर्द किया. युवक से पुछताछ की जा रही है. पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अपहृत नाबालिग के पिता शिकारपुर थाना के कुकुरा गांव निवासी इस्माइल मियां ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं नगर थाना में 17 जनवरी को आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया था कि उनके दो बेटे हिमाचल प्रदेश में रहते हैं. उनसे मिलने के लिए उनका छोटा बेटा समाबिलादेन 11 जनवरी को घर से निकला. बेतिया में लुधियाना जाने वाली बस में वह उसको बैठाकर चला आए. उसके बाद मोबाइल पर लगातार उससे बात होती रही.

13 जनवरी की सुबह 5 बजे तक बात हुई, उसके बाद मोबाइल बंद हो गया. हिमाचल प्रदेश में रहने वाला उसका बड़ा बेटा जब लुधियाना में उसको रिसिव करने गया तो वह बस में नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. उसके बाद रात्रि में उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपका पुत्र मेरे कब्जे में है, बाद में बात करते हैं. इतना कहने के बाद उसने वह अपना मोबाइल बंद कर दिया. जिसके बाद उसके बड़े पुत्र ने लुधियाना में ही एक मामला दर्ज करा दिया.

वहीं, अपहृत नाबालिग की बहन लगातार मोबाइल पर फोन कर रही थी. लेकिन मोबाइल बंद था. इधर कुछ दिन पहले जब उसने मोबाइल पर फोन किया, तो एक युवक फोन उठाया और कहा कि आपका भाई मेरे कब्जे में है. जब इसने अपने भाई की वापसी की गुहार लगाई तो वह उससे गंदी गंदी बातें करते हुए उसको श्रीनगर बुलाया. जिसके बाद वह अपने घर वालों के साथ गुरुवार को श्रीनगर थाना पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही उसने उक्त युवक से बात की.

नाबालिग की बहन से फोन पर उसने फिर से वही बात बोलते हुए उसको रात में आने को कहा. साथ ही 3 लाख रुपये फिरौती की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजकुमार को पकड़ा गया. हालांकि अपहृत नाबालिग अभी भी बरामद नहीं हो सका है. नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि बच्चे के अपहरण करने के मामले में युवक को पकड़कर शिकारपुर थाना में रखा गया है. युवक से पूछताछ जारी है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस उनके बच्चे को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. वो लोग अपने बच्चे के साथ किसी अनहोनी को लेकर डरे हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.