बेतियाः आज छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू हो गई. अभी भी छठ महापर्व को लेकर दूसरे प्रदेश में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर लौट रहे हैं, ये लोग ट्रेन में परेशानियों का सामना करते हुए दिक्कतों के साथ गेट और बाथरूम के पास बैठकर आ रहे हैं. ताकि वह अपने परिवार वालों के साथ छठ पर्व मना सके.
छठ पर घर पहुंच रहे लोगों को परेशानीः आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली सप्तक्रांति ट्रेन के लोगों से बेतिया स्टेशन पर हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बात की. बातचीत में लोगों ने कहा कि परेशानी तो बहुत है लेकिन छठ पर घर आने की खुशी काफी हो रही है. कुछ लोगों ने मुझफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन नहीं देने पर नाराजगी भी जताई.
लोगों से खचाखच भरी थी सप्तक्रांति एक्सप्रेसः दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भारी भीड़ देखने को मिली है. महापर्व छठ को लेकर लोग घर आ रहें है. आनंद बिहार से चलकर मुझफ्फरपुर तक जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लोग खड़े होकर दिल्ली से आने को मजबूर हैं. वाशरूम में भी खड़े होकर लोग सफर कर रहें हैं.
"हमलोगों को खुशी है कि छठ में घर सकुशल पहुंच गए हैं. परेशानी तो बहुत हुई है. कठिनाइयों को झेलते हुए बिहार पहुंच हैं. अपनों के साथ छठ करने की बात ही कुछ और है"- महिला यात्री
"बहुत परेशानी है. आदमी पर आदमी चढ़ रहा है. जितने उतर रहे हैं उससे ज्यादा चढ़ रहे हैं लोग. कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई है इधर. क्या करें मजबूरी है आना भी जरूरी है"- यात्री
लोगों को छठ पर अपने घर आने की खुशीः घर पहुंचने वाले लोग छठी मईया का जयकार लगा रहें है. अपनों के साथ छठ मनाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. लेकिन मुझफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन नहीं बढ़ाये जाने से छठ में बिहार आने वालों को काफी परेशानी हो रही है. लोग भेड़ बकरियों की तरह बोगी में सफर कर अपने घरों को आ रहें है. इन सबके बावजूद लोगो में उल्लास और ख़ुशी की लहर है.
ये भी पढ़ेंः
आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश
सीएम आवास में नीतीश कुमार के परिवार करेंगे छठ महापर्व, लालू यादव के घर इस साल भी नहीं होगी पूजा