ETV Bharat / state

नेपाल में भी महापर्व छठ, त्रिवेणी संगम पर नेपाली और भारतीय दोनों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

Chhath 2023 छठ महापर्व की गूंज नेपाल तक पहुंच गई है. अब नेपाल में मधेसी के अलावा नेपाली भी छठ महापर्व धूम धाम से मना रहे हैं. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी संगम पर गंडक नारायणी के तट पर एक तरफ नेपाली तो दूसरी तरफ भारत के छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

महापर्व छठ
महापर्व छठ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 7:55 PM IST

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

बगहा: बिहार के महापर्व छठ की गूंज अब देश के साथ साथ विदेशों तक पहुंच गई है. दुनियाभर में छठ की छटा दिख रही है. इंडो-नेपाल सीमा पर पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी धूमधाम से छठ पूजा कर रहे हैं. हिमालय की पहाड़ी से निकली नारायणी गण्डक नदी के संगम तट पर एक तरफ नेपाल के छठ व्रती तो दूसरी तरफ भारतीय छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.


बगहा में 21 घाट बनाये गये: इंडो नेपाल सीमा से लेकर गांव और शहर हर जगह माहौल भक्तिमय है. बगहा शहर की बात करें तो यहां 21 छठ घाट बनाए गए हैं. जिसमें दर्जनों घाट खतरनाक घोषित किये गये हैं. इन घाटों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कई छठ घाटों पर ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. एसडीआरएफ के साथ प्रशासन की टीम लगातार गंडक नदी में पेट्रोलिंग कर रही है.

अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु.
अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु.


तराई क्षेत्र के नेपाली भी छठ करते हैंः बता दें कि आज महापर्व के तीसरे दिन रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन होगा. नेपाल की छठ व्रती प्रीति बताती हैं कि वह छठ करने के लिए काठमांडू से अपने मायके त्रिवेणी आई हैं. यह महापर्व पहले हिंदू और मधेसी नेपालियों तक सीमित था. लेकिन अब तराई क्षेत्र के नेपाली लोग भी छठ कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.


छठ गीत गुनगुनाना अच्छा लगता है: सोनी थापा ने बताया कि छठ महापर्व काफी पवित्र पर्व है. काफी पहले से इंडो नेपाल बॉर्डर पर छठ पर्व मनाया जाता है. चार दिवसीय इस पर्व को अब मधेसी समेत नेपाली भी पूरे उत्साह से मनाते हैं. ठेकुआ प्रसाद का काफी महत्व होता है. डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोग अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. सोनी ने बताया कि उसे छठ के गीत काफी अच्छे लगते हैं. वो इसे घर में हमेशा गुनगुनाती रहती हैं.

इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल व CM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, व्रतियों को हाथ जोड़कर किया प्रणाम

इसे भी पढ़ेंः अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने दंड प्रणाम देते छठ घाट पहुंचे श्रद्धालु, पढ़िये क्या है वजह

इसे भी पढ़ेंः छपरा में छठी मईया को दिया गया पहला अर्घ्य, कल उगते सूर्य की उपासना के साथ संपन्न होगा महापर्व

इसे भी पढ़ेंः गाजे बाजे के साथ छठ करने पहुंचे लोग, कहा- 'मन्नत पूरी हुई इसीलिए बैंड-बाजा लेकर आया'

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

बगहा: बिहार के महापर्व छठ की गूंज अब देश के साथ साथ विदेशों तक पहुंच गई है. दुनियाभर में छठ की छटा दिख रही है. इंडो-नेपाल सीमा पर पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी धूमधाम से छठ पूजा कर रहे हैं. हिमालय की पहाड़ी से निकली नारायणी गण्डक नदी के संगम तट पर एक तरफ नेपाल के छठ व्रती तो दूसरी तरफ भारतीय छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.


बगहा में 21 घाट बनाये गये: इंडो नेपाल सीमा से लेकर गांव और शहर हर जगह माहौल भक्तिमय है. बगहा शहर की बात करें तो यहां 21 छठ घाट बनाए गए हैं. जिसमें दर्जनों घाट खतरनाक घोषित किये गये हैं. इन घाटों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कई छठ घाटों पर ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. एसडीआरएफ के साथ प्रशासन की टीम लगातार गंडक नदी में पेट्रोलिंग कर रही है.

अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु.
अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु.


तराई क्षेत्र के नेपाली भी छठ करते हैंः बता दें कि आज महापर्व के तीसरे दिन रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन होगा. नेपाल की छठ व्रती प्रीति बताती हैं कि वह छठ करने के लिए काठमांडू से अपने मायके त्रिवेणी आई हैं. यह महापर्व पहले हिंदू और मधेसी नेपालियों तक सीमित था. लेकिन अब तराई क्षेत्र के नेपाली लोग भी छठ कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.


छठ गीत गुनगुनाना अच्छा लगता है: सोनी थापा ने बताया कि छठ महापर्व काफी पवित्र पर्व है. काफी पहले से इंडो नेपाल बॉर्डर पर छठ पर्व मनाया जाता है. चार दिवसीय इस पर्व को अब मधेसी समेत नेपाली भी पूरे उत्साह से मनाते हैं. ठेकुआ प्रसाद का काफी महत्व होता है. डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोग अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. सोनी ने बताया कि उसे छठ के गीत काफी अच्छे लगते हैं. वो इसे घर में हमेशा गुनगुनाती रहती हैं.

इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल व CM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, व्रतियों को हाथ जोड़कर किया प्रणाम

इसे भी पढ़ेंः अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने दंड प्रणाम देते छठ घाट पहुंचे श्रद्धालु, पढ़िये क्या है वजह

इसे भी पढ़ेंः छपरा में छठी मईया को दिया गया पहला अर्घ्य, कल उगते सूर्य की उपासना के साथ संपन्न होगा महापर्व

इसे भी पढ़ेंः गाजे बाजे के साथ छठ करने पहुंचे लोग, कहा- 'मन्नत पूरी हुई इसीलिए बैंड-बाजा लेकर आया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.