पश्चिमी चंपारण: मंगलवार को लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का आखिरी दिन रहा. भक्तों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय त्योहार का समापन किया. बगहा में आस्था और उपासना के पर्व छठ को लोगों ने धूमधाम से मनाया.
कोरोना वायरस और लॉक डाउन पर लोगों की आस्था और श्रद्धा भारी पड़ती दिखाई दी. यहां श्रद्धालुओं ने काली मंदिर में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चैती छठ में देश के स्वस्थता की कामना की. इस दौरान व्रतियों ने पारम्परिक गीतों को गाकर कोरोना से लड़ने की शक्ति मांगी.
बिहार में कोरोना के 16 पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. फिलहाल मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.