बेतिया: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इससे गरीब और दैनिक मजदूरों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस हालात को देखते हुए कई समाजिक संगठन और प्रतिनिधि मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस क्रम में जिले में चंपारण वेलफेयर ट्रस्ट शिविर लगाकर लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण कर रहा है. ये ट्रस्ट उन गरीब लोगों को राशन वितरण कर रहा है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.
बेतिया के सागर पोखरा के पास स्थित चम्पारण वेलफेयर ट्रस्ट प्रतिदिन बिना राशन कार्ड वाले 300 से ज्यादा लोगों को सूखा राशन बांट रहा है. इसका उद्देश्य बिना राशन कार्ड वाला कोई भी एक व्यक्ति भूखा ना रहे. ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय गिरी ने बताया कि 27 मार्च से ही सूखा राशन वितरण का काम चल रहा है. ये राहत कार्य पूरे लॉक डाउन दौरान चलता रहेगा.
बड़ी संख्या में लोगों को कर रहा मदद
चंपारण वेलफेयर ट्रस्ट जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहा है. ये ट्रस्ट पहले भी बाढ़, सुखाड़ और आगजनी जैसे आपदा में लोगों की मदद करता रहा है. इसके तरफ से कोरोना आपदा में राशन के वितरण से बड़ी संख्या में लोगों राहत पहुंच रहा है.