ETV Bharat / state

बगहा में मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार - etv bharat

बगहा में मवेशियों से भरी पिकअप जब्त की गई है. सभी मवेशियों को तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था. पुलिस गश्ती दल देखकर चालक व तस्कर पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बगहा में मवेशियों से भरी पिकअप जब्त
बगहा में मवेशियों से भरी पिकअप जब्त
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 8:24 PM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा में मवेशियों से भरे पिकअप को जब्त (Cattle loaded vehicle seized in Bagaha) किया है. जिले के रामनगर थाना में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस पर 9 मवेशियों को रखा गया था और संभावना जताई जा रही है कि इसको नेपाल सप्लाई करना था. हालांकि, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में गौ तस्कर को खदेड़ा, पशु छोड़कर फरार हुए आरोपी

रामनगर थाना ने मुजरा गांव के समीप त्रिवेणी कैनाल पर मवेशियों से भरी एक पिकअप जब्त की है. इस पर 5 गाय व 4 बछड़े समेत कुल 9 मवेशी थे. पुलिस संभावना जता रही है कि इन मवेशियों को नेपाल ले जाने की योजना होगी. बहरहाल, पुलिस थाना ले जाकर इस पर लदे मवेशियों का पशु चिकित्सक की देख रेख में इलाज करा रही है.

थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा ने बताया कि पिकअप वाहन संख्या बीआर 05 जीबी 4338 भैरोगंज के रास्ते त्रिवेणी कैनाल होकर गुजर रही थी. तभी पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी रोकी और कूदकर भागने लगे. जब पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची तो पिकअप पर मवेशी लदे हुए थे. जिसके बाद एएसआई रामानुज सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर वाहन नम्बर की जांच पड़ताल की जा रही है. वाहन मालिक का पता कर उससे पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा में मवेशियों से भरे पिकअप को जब्त (Cattle loaded vehicle seized in Bagaha) किया है. जिले के रामनगर थाना में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस पर 9 मवेशियों को रखा गया था और संभावना जताई जा रही है कि इसको नेपाल सप्लाई करना था. हालांकि, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में गौ तस्कर को खदेड़ा, पशु छोड़कर फरार हुए आरोपी

रामनगर थाना ने मुजरा गांव के समीप त्रिवेणी कैनाल पर मवेशियों से भरी एक पिकअप जब्त की है. इस पर 5 गाय व 4 बछड़े समेत कुल 9 मवेशी थे. पुलिस संभावना जता रही है कि इन मवेशियों को नेपाल ले जाने की योजना होगी. बहरहाल, पुलिस थाना ले जाकर इस पर लदे मवेशियों का पशु चिकित्सक की देख रेख में इलाज करा रही है.

थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा ने बताया कि पिकअप वाहन संख्या बीआर 05 जीबी 4338 भैरोगंज के रास्ते त्रिवेणी कैनाल होकर गुजर रही थी. तभी पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी रोकी और कूदकर भागने लगे. जब पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची तो पिकअप पर मवेशी लदे हुए थे. जिसके बाद एएसआई रामानुज सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर वाहन नम्बर की जांच पड़ताल की जा रही है. वाहन मालिक का पता कर उससे पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.