ETV Bharat / state

बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: SP बोले- 'पुलिस की पिटाई से नहीं मधुमक्खियों के काटने से हुई मौत'

बेतिया में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक युवक की मौत मधुमक्खी के काटने से हुई है. पुलिस की पिटाई से मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अफवाह के चलते लोग उग्र हो गए थे (People Uproar In Bettiah) और लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. थाने में आगजनी और फायरिंग में एक हवलदार की भी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

एक अफवाह से जल उठा बेतिया
एक अफवाह से जल उठा बेतिया
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:39 AM IST

पश्चिम चंपारणः बिहार के बेतिया में शनिवार को बेलथर थाने में पुलिस की पिटाई से हुए युवक की मौत (Young Man Dead BY Police Beating in Bettiah) की खबर अफवाह निकली. एसपी ने बताया कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये अफवाह जब गांव में पहुंची तो लोग उग्र हो गये. गांव वालों ने थाने पर धावा बोल दिया. गुस्साए लोगों ने फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दी. गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है. इस दौरान उग्र भीड़ ने तीन पुलिस की गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी है. एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, थाना फूंका, गोली लगने से हवलदार की मौत

पुलिस छावनी बना गांव: घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब दो हजार की संख्या में पुलिस बल के साथ बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा रात भर लगातार कैंप करते रहे. पूरे बलथर थाना क्षेत्र (Balthar police station) में तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल स्थिति काबू में हैं. पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. मौके पर मिले फुटेज और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

'बेलथर थाना क्षेत्र में डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति को थाना लाया गया था. थाना परिसर में मधुमक्खियों ने उसे काट लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस की पिटाई से मौत नहीं हुई है. भ्रम फैलाया गया है.'- उपेंद्र नाथ वर्मा- एसपी, बेतिया

VIDEO: उग्र भीड़ ने जब घेरा थाना

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. माहौल तनावपूर्ण है. ऐसे में पुलिस भी सावधानी बरत रही है. बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी घुस गए और होली के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

डीजे बजाने को लेकर विवाद: जानकारी के मुताबिक पूरी घटना बलथर थाना क्षेत्र के आर्जानगर गांव की हैं. बताया जा रहा है कि आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अनिरुद्ध यादव आर्जानगर गांव निवासी के रूप में हुई हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर लेकर आई पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक की थाने परिसर में ही मौत हो गई. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर (Villagers uproar in Bettiah) दिया और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. थाने की जीप पर शव रखकर ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे और बेतिया बलथर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर करीब दो हजार पुलिस कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारणः बिहार के बेतिया में शनिवार को बेलथर थाने में पुलिस की पिटाई से हुए युवक की मौत (Young Man Dead BY Police Beating in Bettiah) की खबर अफवाह निकली. एसपी ने बताया कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये अफवाह जब गांव में पहुंची तो लोग उग्र हो गये. गांव वालों ने थाने पर धावा बोल दिया. गुस्साए लोगों ने फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दी. गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है. इस दौरान उग्र भीड़ ने तीन पुलिस की गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी है. एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, थाना फूंका, गोली लगने से हवलदार की मौत

पुलिस छावनी बना गांव: घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब दो हजार की संख्या में पुलिस बल के साथ बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा रात भर लगातार कैंप करते रहे. पूरे बलथर थाना क्षेत्र (Balthar police station) में तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल स्थिति काबू में हैं. पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. मौके पर मिले फुटेज और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

'बेलथर थाना क्षेत्र में डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति को थाना लाया गया था. थाना परिसर में मधुमक्खियों ने उसे काट लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस की पिटाई से मौत नहीं हुई है. भ्रम फैलाया गया है.'- उपेंद्र नाथ वर्मा- एसपी, बेतिया

VIDEO: उग्र भीड़ ने जब घेरा थाना

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. माहौल तनावपूर्ण है. ऐसे में पुलिस भी सावधानी बरत रही है. बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी घुस गए और होली के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

डीजे बजाने को लेकर विवाद: जानकारी के मुताबिक पूरी घटना बलथर थाना क्षेत्र के आर्जानगर गांव की हैं. बताया जा रहा है कि आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अनिरुद्ध यादव आर्जानगर गांव निवासी के रूप में हुई हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर लेकर आई पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक की थाने परिसर में ही मौत हो गई. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर (Villagers uproar in Bettiah) दिया और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. थाने की जीप पर शव रखकर ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे और बेतिया बलथर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर करीब दो हजार पुलिस कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.