पश्चिम चंपारण: जिले में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. नरकटियागंज से बेतिया आ रही शाही ट्रैवल्स बस चनपटिया के कैथवलिया पुल से जा टकराई. जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में सात यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए और दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घटना के वक्त बस तेज रफ्तार में थी.
अनियंत्रित हो गया बस चालक
बता दें कि बस यात्रियों से ओवरलोड थी और चालक बस को रफ्तार में चला रहा था. इसी बीच सामने से आ रही ट्रक को साइड देने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गई और पुल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
घायल यात्रियों ने बताया कि बस में 7 यात्री गम्भीर रूप से घायल हुए हैं और दो की हालत चिंताजनक है. वहीं, घायलों ने बताया कि बस में लोग ऊपर से नीचे तक भरे हुए थे. चालक की लापरवाही से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. चनपटिया स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि सात यात्रियों का इलाज हमारे यहां हो रहा है. जबकि दो की स्थिति काफी गंभीर थी. इसीलिए उन्हें बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.