बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में जमीन विवाद में सौतेले भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा घाट निवासी शाहिद अंसारी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद काफी दिनों से चल रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
काफी समय से चल रहा था जमीन विवाद
मृतक के पुत्र ने मृतक के सौतेले भाई चांद मोहम्मद अंसारी पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी बीच अचानक मंगलवार को जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसमें चांद मोहम्मद अंसारी ने मेरे पिता शाहिद अंसारी की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली
मझौलिया के थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के बेटे के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.