पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में नाबालिग लड़के का संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटका शव बरामद (Dead Body Of Minor Boy In Bettiah) हुआ है. नवलपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चे के शव दिखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढे़ं- बेतिया: पेड़ से लटका युवक का मिला शव, इलाके में सनसनी
पेड़ से लटका संदिग्ध शव बरामद: यह हादसा शहर के भवानीपुर सरेह गांव का है. जहां एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ नाबालिग बच्चे का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. सुबह में घर से निकलकर ग्रामीण जब सड़क की ओर घूमने निकले, तब देखा कि आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और जांच में जुटी है. मृतक बच्चे की पहचान नवलपुर के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला गोलू चौधरी के रुप में हुई है.
हत्या या आत्महत्या?: हालांकि पुलिस को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस लड़के ने खुद से फांसी लगाई या फिर किसी ने इसकी हत्या कर दी. बाद में शव को आम के पेड़ से लटका दिया है. ताकि लोगों यह न लग पाए कि किसी ने इसकी हत्या की है.