बगहा: कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह ने संयुक्त रूप से टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इसके तहत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्ररित करने को कहा गया.
कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जागरुकता अभियान
बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों इलाकों के 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें. ताकि टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः मास्क पर ज्ञान दे रहे थे सुशील मोदी, खुद उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
सासंद ने सतर्कता बरतने की दी सलाह
सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा 'कोविड के मामले एक बार फिर से पांव पसारने लगे हैं. ऐसे में सतर्कता जरूरी है और वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी आवश्यक है.'