बगहा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान ने बवाल मचा दिया है. हालांकि उन्होंने माफी जरूर मांग ली है लेकिन राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम लोगों का विरोध थम नहीं रहा. बगहा में बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH-727 पर महिलाओं और पुरुषों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री के बर्खास्तगी समेत राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
सीएम की गलती माफी के लायक नहीं: बीजेपी महिला मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने नीतीश के खिलाफ जमकर विरोध किया. कहा कि सीएम नीतीश ने महिलाओं के खिलाफ जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, वह माफी के लायक नहीं है. लिहाजा बगहा की सड़कों पर पुतला दहन कर आक्रोश जताया जा रहा है.
राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग: महिलाओं ने कहा कि या तो नीतीश कुमार खुद इस्तीफा दे दें या फिर राज्यपाल के अनुशंसा पर राष्ट्रपति उन्हें बर्खास्त करें, और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाएं. तभी महिलाओं का आक्रोश शांत होगा. महिलाओं ने सीएम नीतीश को साफ और सपष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाया जाएगा.
"ऐसी भद्दी टिप्पणी आजतक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं की है. मुंह से निकली हुई बोली व बंदूक से निकली हुई गोली वापस नहीं होती है. लिहाजा राज्यपाल को चाहिए कि मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें क्योंकि नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है."- विजया सिंह, ब्लॉक प्रमुख
गलत शब्दों का सीएम ने किया था चयन: बता दें कि सीएम नीतीश ने विधानसभा में प्रजनन दर को लेकर पति-पत्नी के संबंधों को फुहड़ तरीकों से बताया था और महिलाओं पर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर चारों तरफ आक्रोश व्याप्त है. जगह-जगह लोगों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.