पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले से रंगादारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को फोन पर धमकी मिली है. जहां फोन पर विधायक से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रुपये नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं उन्होंने आवेदन देने के लिए बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के पास पहुंची है और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
फोन पर मिली धमकी
नरकटियागंज बीजेपी विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अपने आपको मुन्ना यादव बताया है और धमकी देते वक्त बोला कि मैं मुन्ना खान नहीं हूं मैं मुन्ना यादव हूं. दिल दिमाग से सोच लो और 11 बजे तक 20 लाख पहुंचा दो. दोबारा फोन नहीं करना पड़े और ना ही पुलिस को बताना.
बीजेपी विधायक दिया आवेदन
बता दें कि 22 नवंबर को मुन्ना खान ने विधायक रश्मि वर्मा से 25 लाख की रंगदारी फोन पर मांगी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया था. 15 दिन में दूसरी बार बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को धमकी मिली है. जिससे पूरा परिवार दहशत में है. बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि हमने एसपी को आवेदन दिया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.