बेतिया: बेतिया में हो रहे नगर निकाय के चुनाव में मतदाता कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से अपने घरों से निकलकर बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने भी सुबह-सुबह मतदान मतदान किया (Sanjay Jaiswal caste vote in Municipal election). उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आप घर से निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए.
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बेतिया में वोटिंग जारी, बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संजय जायसवाल ने डाला वोट: बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि 'मैं दिल्ली से सिर्फ मतदान करने आया हूं, क्योंकि मतदान करना अतिआवश्यक है. बेतिया के विकास के लिए यह मताधिकार बहुत जरूरी है. लोग अपने घरों से निकलें और बेतिया को सुंदर और विकसित करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.'
"मैं कल शाम को दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर आया हूं और अभी सीधे यहां से फ्लाइट पकड़ने पटना जा रहा हूं. लेकिन यह चुनाव बेतिया के भविष्य के लिए चुनाव है, इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. मैं अपने मतदान का कर्तव्य करने आया हूं. बेतिया का भविष्य इसी से सुढृढ़ हो सकता है, इसलिए जरूर मतदान करें."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
नगर परिषद के 46 वार्डों में वोटिंग: बता दें कि बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों में 393 प्रत्याशी वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी और उप मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाता सुबह से ही अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इन सब का भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- Municipal Elections in Patna: मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़